संदेहास्पद स्थिति में युवक को लगी गोली

आरा में संदेहास्पद स्थिति में युवक को लगी गोली

रिपोर्ट आकाश कुमार बिहार के आरा से

आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट स्थित मस्जिद के समीप सोमवार की दोपहर संदेहास्पद स्थिति में एक युवक को गोली लग गई। जख्मी युवक को गोली बाएं साइड जांघ पर लगी है जो अंदर फांसी हुई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसके साथ रहे दोस्तों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक के बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव वार्ड नंबर एक निवासी जय गणेश सिंह का 23 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार सिंह है। वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ पर अपने मकान में रहता है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर रितेश कुमार सिंह ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़ने के बाद अपने दोस्त के साथ कलेक्ट्रेट स्थित मस्जिद के समय बैठा हुआ था तभी उसे अचानक बाएं पैर में दर्द का एहसास हुआ।

जब उसने अपने बाएं जांघ को छुआ तो उसने देखा कि खून बह रहा है और उसे गोली लग गई है। जिसके बाद दोस्तों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी युवक ने अपने किसी भी युवक से किसी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। हालांकि जख्मी युवक को गोली क्यों और कैसे लगी। यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

जबकि इलाज कर रहे हैं सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली बाएं साइड कमर के नीचे जांघ पर लगी है जो हड्डी में जाकर फंस गई है। गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है। उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर ब्लड को सिक्योर कर दिया गया है। अभी तत्काल एक यूनिट ब्लड का इंतजाम किया जा रहा है। मरीज की स्थिती अभी बिल्कुल स्टेबल है। हालांकि अभी उससे दो से तीन दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। वही इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रमना मैदान स्थित चबूतरे पर एक लड़का बैठा हुआ था तभी उसे गोली लग गई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह जब चबूतरे पर बैठा हुआ था।

तभी उसे गोली लग गई। लेकिन उसे गोली कैसे लगी यह उसे नहीं पता चल पाया। प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि उसके अगल-बगल बैठे या उसके पास ही से एक्सीडेंटल तरीके से उसे गोली लगी है।एसपी ने बताया कि अभी मामला संदिग्ध लग रहा है। इसलिए अभी जांच की जा रही है और वहां के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। मामले में जांच उपरांत आपको स्पष्ट कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *