अज्ञात चोरो ने पैट्रोल पम्प पर खड़ी बोलेरो पिकअप वाहन की चोरी कर हुआ फरार :पिड़ित वाहन स्वामी ने थाने से लगाई गुहार
बांका से रिपोर्ट संजीव कुमार सुमन
अमरपुर -बांका मुख्य पथ पर खेमीचक गांव के समीप अवस्थित पैट्रोल पम्प के समीप खड़ी बोलेरो पिकअप वाहन अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पिड़ित वाहन स्वामी अमरपुर निवासी अवधेश कुमार साह ने बताया की रोजाना की भाँति गुरूवार की रात्री उनके बोलेरो पिकअप वाहन के चालक जयप्रकाश यादव वाहन को खेमीचक गांव स्थित आनन्द फ्युल स्टेशन पर खड़ी कर अपने घर सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह जब वह पैट्रोल पम्प पर पिकअप वाहन लेने आया तो देखा वाहन गायब हो चुकी है। वाहन के चालक ने फोन के द्वारा घटना की सुचना उन्हें दिया। सुचना मिलते ही वह पैट्रोल पम्प पर पहुंचकर चालक की मदद से वाहन की आस -पड़ोस में खोजबीन किया लेकिन वाहन का कहीं पता नहीं चल पाया। मामले को लेकर पिड़ित वाहन के स्वामी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है