आरा में अनियंत्रित होकर बालू से लदी कंटेनर पलटी,चालक व खलासी बाल-बाल बचे
रिपोर्ट आकाश कुमार बिहार के आरा से
आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही मोड़ स्थित फोरलेन ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर बालू से लदी कंटेनर पलट गई। हादसे से में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। इसके अलावा किसी प्रकार की कोई हताहत भी नहीं हो पाई। हालांकि हादसा इतना जबरदस्त था कि कंटेनर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इसे लेकर कुछ देर आवागमन भी बाधित रहा। वहीं घटना की सूचना पाकर ट्रैफिक थाना इंचार्ज प्रदीप कुमार सरकार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेन के सहयोग से ओवर ब्रिज से पलटी कंटेनर को निकलवाने के प्रयास में जुट गए है। इधर उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर निवासी व ट्रक चालक राजेश ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बालू घाट से कंटेनर पर बालू लोड कर उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जा रहा था। जाने के क्रम में जैसे ही वह कंटेनर लेकर बड़की सिंगही मोड़ स्थित ओवर ब्रिज पर पहुंची। तभी कंटेनर के अगले चक्के से कुछ आवाज आई। इसके बाद कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि वह एवं उसका खलासी बाल-बाल बच गए। जबकि कंटेनर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन ब्रिज के नीचे गुजर रहे आमजनों को किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हो पाई।