जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में जिला स्कूल पूर्णिया में जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में जिला स्कूल पूर्णिया में जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त तथा अपर समाहर्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

अपर समाहर्ता द्वारा कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बताया गया कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ छात्र एवं उनके अभिभावकों से फीडबैक भी प्राप्त करना है।सभी हाई स्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम में छात्र हित में सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी वरीय पदाधिकारी द्वारा छात्र एवं अभिभावकों को दी गई और योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपील किया गया।

इसके तहत मुख्यमंत्री बालिका एवं बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन एवं छात्रवृत्ति योजना ,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,विद्यालय के आधारभूत संरचना खेल के मैदान का विकास आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि बच्चा जब अपने मां के गर्भ में पलता है तब से लेकर एक योग्य नागरिक बनने तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।

जिंदगी को सफल एवं आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाया गया है। जिसका लाभ दिया जाता है।

छोटे-छोटे बच्चों के लिए आंगनवाड़ी आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज जन्मजात बच्चों को वैक्सीनेशन आदि आवश्यक दवाइयां निशुल्क दिया जाता है।

शिक्षा से जब बच्चें जुड़ते हैं तो उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं में छात्रवृत्ति,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,खेलकूद में रुचि रखने वाले बच्चों को खेल की योजनाओं का लाभ दिया जाता है।

स्कूल से निकलने के बाद छात्रों को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र डीआरसीसी द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम,आगे पढ़ाई हेतु आर्थिक सहयोग, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लाभ लेकर बच्चें आगे पढ़ाई करने के लिए सरकार आर्थिक सहयोग दे रही है।

शिक्षा संवाद में जिला स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सरकारी योजना से प्राप्त सहायता के बारे सभी को बताया गया। आकाश कुमार कक्षा नौ के द्वारा स्मार्ट क्लास के बारे में बताया गया। स्मृति राज के द्वारा किशोरी स्वास्थ्य योजना एवं स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित छात्र छात्राओं तथा उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा गया की शिक्षा संवाद का उद्देश्य है की एक एक बच्चें का भविष्य बेहतरीन बने एवं वो अपनी जिंदगी में सफल हो और ये तभी संभव है जब आपको सरकार द्वारा चलाएं जा रहें विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी हो तथा आप इसका वरण करे ।

जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में मुख्यमंत्री साइकिल योजना से समाज के अवधारणा में आए बदलाव तथा छात्राओं के द्वारा आगे चलकर सभी क्षेत्रों में पाए गए सफलता के बारे में बताया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा आज के परिवेश में टेक्नोलॉजी का शिक्षा में उपयोग तथा उन्नयन एवं लाइव क्लासेज के बारे में प्रकाश डाला गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में सभी छात्र छात्राओं को अपने जीवन में अनुशासन अपनाने तथा लक्ष्य के तरफ चलते रहने हेतु दृढ़ संकल्प का वरण करने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर सभी को आगे बढ़ाना है।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

शिक्षा संवाद में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया सुश्री डेजी रानी , जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी तथा प्राचार्य, जिला स्कूल एवं संबंधित शिक्षकगण उपस्थित थे। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *