शिक्षा विभाग के तमाम कोशिशें के बावजूद आज भी कई शिक्षकों की मनमानी सातवें आसमान पर, ग्रामीणों में आक्रोश 2 से 3 दिनों के भीतर शिक्षा विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं किया गया तो विद्यालय में तालाबंदी करने पर मजबूर हो जाएंगे

ग्रामीणों ने इस संबंध में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 से 3 दिनों के भीतर इस संबंध में शिक्षा विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए वर्तमान प्रधानाध्यपक को संपूर्ण प्रभार नहीं दिलवाया गया तो
तो हम लोग विद्यालय में तालाबंदी करने पर मजबूर हो जाएंगे

शिक्षा विभाग के तमाम कोशिशें के बावजूद आज भी कई शिक्षकों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है,ताजा मामला धमदाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय कुकरौन नंबर 1 से जुड़ा हुआ है जहां विद्यालय के पूर्व प्रधान मोहम्मद मुजाहिद द्वारा विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यपक वीरेंद्र कुमार हेंब्रम को प्रभार नहीं सोपा जा रहा है, स्थानीय ग्रामीणों समेत विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार हेंब्रम ने बताया कि संबंध में कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धमदाहा को लिखित रूप से आवेदन दिया गया

बावजूद इसके अभी तक मोहम्मद मुजाहिद के द्वारा विद्यालय का प्रभार उन्हें सोपा नहीं जा रहा है जबकि विद्यालय के सरकारी खाते में मौजूद सात लाख 25 हजार 700 की राशि भी अवैध रूप से पूर्व प्रधान मोहम्मद मुजाहिद द्वारा निकासी कर लिया गया है

इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा समिति के सदस्यों समेत ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय में वर्तमान प्रधान के साथ बैठक किया इसके बाद पुनः एक आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया वहीं

विद्यालय के वर्तमान प्रधान ने बताया कि शनिवार को मोहम्मद मुजाहिद बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब रहे ग्रामीणों ने इस संबंध में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 से 3 दिनों के भीतर इस संबंध में शिक्षा विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए वर्तमान प्रधानाध्यपक को संपूर्ण प्रभार नहीं दिलवाया गया
तो हम लोग विद्यालय में तालाबंदी करने पर मजबूर हो जाएंगे । वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बी ई ओ मिश्रीलाल यादव ने बताया की मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *