झारखंड पुलिस की बीते माह में हत्या के मामले में डीएसपी ने सुपरविजन में एक अभियुक्त भवेश कुमार यादव का नाम हटा दिया है। जिससे परिजनों ने धमदाहा डीएसपी पर लगाया गंभीर आरोप परिजनों ने कहा कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बजाय नाम काटने में व्यस्त है।
बताते चले कि बीते दिनों झारखंड पुलिस मुकेश कुमार यादव छुट्टी लेकर छठ पूजा मनाने अपने गांव भवानीपुर थाना अंतर्गत माधव नगर आये हुई थे। पूर्व रंजिश के चलते गांव के लोग पीटपीट कर हत्या कर दिया था। इस मामले में अभी तक 4 आरोपी फरार है और डीएसपी नाम काटने में रुचि दिखा रहे है।
इस लिए आरोपी आसानी से घटना को अंजाम दे देते है। परिजन लोग डरे सहमे हुए हैं। परिजनों का कहना है कि कभी भी कोई घटना घट सकती हैं। परिजनों ने वरीय अधिकारी से न्याय की गुहार लगाया है ।