प्रधानाचार्या डाॅ० रीता सिंहा के स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई
पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ० राजनाथ यादव के आदेश अनुसार विवि कुलसचिव डाॅ० घनश्याम राय द्वारा मंगलवार को पत्र जारी कर पांच प्रधानाचार्यों को स्थानांतरण किया गया।
पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत एम.एल आर्य महाविद्यालय कसबा की प्रधानाचार्या डाॅ० रीता सिंहा को स्थानांतरित कर महिला महाविद्यालय पूर्णिया किया गया। पूरे महाविद्यालय के शिक्षक,छात्र और छात्र-छात्राओं द्वारा माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर भावभीनी विदाई दी गई ।मुख्य तौर पर मौके पर एम. एल आर्य महाविद्यालय के नवनियुक्त प्रधानाचार्य प्रोफेसर ऐजाज़ आलम मौजूद थे।
प्रधानाचार्या डाॅ० रीता सिंहा ने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित किया। छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद देकर विदाई ली।
मौके पर छात्र संघ सदस्य सह छात्र प्रतिनिधि,राजद मोहम्मद बिस्मिल ने कहा की हमारे महाविद्यालय में प्रधानाचार्या डाॅ० रीता सिंहा जी द्वारा अनेकों विकास के काम किए गए हैं। छात्र-छात्राओं के सहयोग के लिए हमेशा उपस्थित रहती थी ।
प्रधानाचार्या मैम का आज स्थानांतरण होना हम छात्र-छात्राओं के लिए काफी दुख का पल हैं।मौके पर प्रोफेसर हीराचंद मेहता, प्रोफेसर उमेश, एमपी शाह, रीतू, राजीव, अभिजित, एनके भारती,महताब आलम, आदी शामिल थे। छात्र राजद से राहुल यादव, शाहिल यादव, राहुल, अशुतोष, नीशु कुमारी, अंजली आदी छात्र राजद पूरे परिवार के साथ मौके पर मौजूद थे।