बोरे में बंद किशोर शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
जलालगढ़ थाना क्षेत्र के मिश्रिनगर सतारी चौक में सोमवार को एक 17 वर्ष किशोर का सब घर के निकट बोरि में बंद एवं पत्ता से ढका हुआ मिला मृतक के पिता मनोज सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर से ही उनका पुत्र आर्यन घर से गायब था काफी खोजबीन करने के बाद भी लड़के का पता नहीं चला रात भर परिवार वाले परेशान रहे दिन के 10:00 बजे एक व्यक्ति ने बोरी में बंद एवं पत्ता से ढाका शव देखा
घटना की सूचना थाना में दी गई घटना की खबर सुनते ही घटना स्थल में आसपास के लोगों ने काफी संख्या में भीड़ जुट गए परिजनों का कहना है कि आपसी दुश्मनी के कारण युवक की हत्या की गई है थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का स्पष्ट रुप से पता चल पाएगा परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है