झारखंड में यहां वैक्यूम काटने की वजह से बेपटरी हो गई मालगाड़ी, दुरुस्त हो रहा ट्रैक

झारखंड में यहां वैक्यूम काटने की वजह से बेपटरी हो गई मालगाड़ी, दुरुस्त हो रहा ट्रैक

घटनास्थल पर ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। अनुमान है कि ट्रैक को दुरुस्त करने में तीन दिन का समय लग सकता है। फरक्का से Crane और कई तरह की मशीनें मंगाई जा रही हैं। इस हादसे से NTPC को लाखों के नुकसान का अनुमान है।राज्य के साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के तेलो बथान टोला में मालगाड़ी का वैक्यूम (Vacuum) काटने के कारण ट्रेन बेपटरी हो गयी। गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।घटनास्थल पर ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। अनुमान है कि ट्रैक को दुरुस्त करने में तीन दिन का समय लग सकता है। फरक्का से Crane और कई तरह की मशीनें मंगाई जा रही हैं। इस हादसे से NTPC को लाखों के नुकसान का अनुमान है।फरक्का जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गयीबताया जाता है कि रविवार सुबह करीब 3.30 बजे NTPC का कोयला लेकर ललमटिया से फरक्का जा रही एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। ट्रेन की चार बोगी बोरियो प्रखंड के तेलो बथान टोला के पास बेपटरी हो गई। रात दो बजकर 30 मिनट के करीब कोयला चोरों के द्वारा मालगाड़ी का वैक्यूम खोल देने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *