कोचिंग संचालक की पाड़िपुडिंग जलप्रपात में डूबकर मौत : 40 छात्र छात्राओं के साथ आए थे पिकनिक पर
झारखंड खूंटी : जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पाड़िपुडिंग जल प्रपात में रविवार को डूबने से संतोष कुमार मेहता (40) की मौत हो गई। संतोष मेहता रांची स्थित अध्ययन केंद्र नाम कोचिंग संस्थान के संचालक थे। संतोष मेहता रविवार को अपने कोंचिंग सेंटर के 40 छात्र-छात्राओं के साथ पाड़िपुडिंग जलप्रपात पिकनिक आये थे। नहाने के दौरान वह जलप्रपात में डूब गये और वहीं उनकी मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार अध्ययन केंद्र रांची से 40 लोग पिकनिक मनाने पंडिपुरिंग जलप्रपात पहुंचे थे. इनमें केंद्र में पढ़ने वाले विद्यार्थी व शिक्षक शामिल थे. सभी एक बस से पंडिपुरिंग जलप्रपात पहुंचे थे. सेंटर के शिक्षकों ने बताया कि यहां कुछ लोग खाना बनाने में व्यस्त हो गए. कुछ लोग नदी में नहाने चले गए. संतोष कुमार मेहता व सेंटर के दो छात्र रितेश व अमन भी नदी में नहाने चले गए. इसी बीच संतोष अचानक पानी में डूबने लगे, यह देख रितेश व अमन उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़े. उन्होंने संतोष का हाथ पकड़कर बाहर निकालने की कोशिश की