प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात प्रोग्राम से रेडियो को मिली चलना

मुंबई तुळजापूर दिनांक 28 29 प्रतिनिधी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदींनी भारत की जन जन तक संदेश देने के लिए रेडिओ से मन की बात प्रोग्राम 2014 मे शुरू किया था उसका 100 प्रोग्राम हो रहे है इस उपलक्ष् मे गुरुवार पेठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीं के करकमलो से 91 नये रेडिओ सेंटर का शुभारंभ किया गया / भारत के रेडिओ और दूर संचार सेक्टर पर बडा प्रभाव दिखाई दे रहा है / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया और प्रसार माध्यम का उपयोग आपने राजनैतिक प्रसार के लिए पहिले से करते आहे है भारत के अकेले ऐसे प्रधानमंत्री है / 2014 के पहिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपने संवाद से जनता को अपील कर दिया है हर एक इलेक्शन के प्रचार मे मेडिया का बडा चतुराई से उपयोग करके अपनी बात जनता तक पहचाने की किमया कर डाली है /

मन की बात रेडिओ प्रोग्राम से नरेंद्र मोदींनी सारे भारत के देश के विभिन्न प्रदेशामध्ये रहने वाले तज्ञ एवं मार्गदर्शन करने वाले विभिन्न कलाकार और प्रतिष्ठित व्यक्ती का व्यक्ती परिषद दिया है कोई सामान्य महिला किसान विद्यार्थी असे विभिन्न क्षेत्र के नामांकित और सामान्य लोगो का उल्लेख करणे से मन की बात अधिक प्रभावी रही उसका जनसामान्य मे बहुत प्रभाव रहा अपने भाषण मे मन की बात मे किया /

100 वा मन की बात का प्रयोग अभी होने जा रहा है उसकी भी तयारी हो रही है इस एपिसोड मे क्या बोलेंगे इस पर पुरे देश की निगाहे लगी है दरम्यान मे गुरुवार २९ एप्रिल 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभ हातो से 91 एफएम रेडिओ सेंटर का शुभारंभ कर दिया है महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले मे अहेरी और शिरोंच्या, नंदुरबार, हिंगोली अचलपूर सटाणा इन 7 महाराष्ट्र के सेंटर मे एफएम रेडिओ बज रहा आज से चालू हो गया है / रेडिओ पर मन की बात प्रोग्राम से एफ एम रेडिओ और बाकी स्टेशन मे रसिकों की संख्या बढ गई और लोगो का रेडिओ प्रति प्रेम बड गया ऐसा अनुमान जानकारो से व्यक्त किया गया है/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *