सभी लाभुकों को 100 दिनों के अंदर आवासों को पूर्ण करने का निदेश ।

Advertisements

बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध आवास की स्वीकृति एक एकमुश्त प्रथम किश्त भुगतान तथा आवास निर्माण पूर्ण किए गए आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम काआयोजन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित किया गया।

जिला पदाधिकारी, पूर्णिया द्वारा योग्य लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं आवास निर्माण पूर्ण करने वाले लाभुकों को गृहप्रवेश की चाभी हस्तगत कराया गया।

इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी लाभुक से संवाद किया गया एवं सभी लाभुकों को 100 दिनों के अंदर आवासों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी लाभुकों को बताया गया कि आवास निर्माण कार्य में मनरेगा द्वारा 90 दिनों की अकुशल मजदूरी लगभग 22050/- रूपये एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु 12000 रूपया की राशि का भुगतान किया जाता है।

विभाग द्वारा आवंटित अतिरिक्त लक्ष्य के विरूद्ध कुल 4598 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का हस्तातरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में
उप विकास आयुक्त, सुश्री चन्द्रिमा अत्री भा०प्र०से०/निदेशक, NEP/डी०आर०डी०ए० एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा भाग लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *