पूर्णिया : रुपौली प्रखंड के मोहनपुर थाना क्षेत्र में यूरिया के लिए मची हाहाकार.
जिला कृषि पदाधिकारी को विजय मोहनपुर पंचायत के सरपंच गौतम कुमार ने यूरिया खाद्य उपलब्ध कराने को लेकर दिया लिखित आवेदन.
लिखित आवेदन देने के 6 दिन बाद भी यूरिया खाद्य नहीं हो सका उपलब्ध.

पूर्णिया : प्रखंड क्षेत्र के किसान यूरिया के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से अब तक यूरिया की सप्लाई संभव नहीं हो पा रही है. बताया जाता है कि गत एक महीने से मोहनपुर थाना क्षेत्र के लिए यूरिया का आवंटन नहीं मिलने से किसानों के लिए खेती करना काफी मुश्किल हो रहा है. किसान की फसल बुरी तरह प्रभावित हो रही है. बाजार से यूरिया गायब है. ऐसे में किसान खेती को कैसे बचाये रखें यह बड़ी समस्या बनी हुई है. किसान बड़ी उम्मीद से दुकानों पर यूरिया लेने के लिए पहुंचते हैं लेकिन दुकानदार द्वारा हाथ खड़े किये जाने से किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. किसानों का कहना है कि आधी से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई. मकई,गेहूं, सरसों और हरी सब्जी की खेतों में यूरिया नहीं मिलने से पैदावार पूरी तरह प्रभावित होने का डर है. यूरिया कब तक किसानों को उपलब्ध होगा, इस बारे में न तो दुकानदार कुछ बता पा रहे हैं और न ही अधिकारी के पास इसका कोई ठोस जवाब है.
इस बाबत मोहनपुर के पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि 02 फरवरी को 330 पैकेट यूरिया आया था जो किसानों के वितरण किया गया है और बहुत से किसान खाली हाथ लौट गए है काफी कम आवंटन मिला था.
मोहनपुर बाजार के दुकानदार एवं विजय मोहनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि यूरिया किसी भी दुकानदार के पास उपलब्ध नहीं कराया गया है जिससे किसानों के लिए यूरिया की काफी किल्लत हो गया है यूरिया नहीं मिलने से किसान फसल को बचाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.
किसानों के लिए बनी सहकारी संस्था पैक्स में भी यूरिया का अभाव है जिसके कारण किसान यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे हैं. किसान शंभू शरण, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र मंडल, रॉबिंस कुमार उर्फ नटवर, पूर्व वार्ड सदस्य नारायण मंडल, संजय कुमार, आदि किसानों का कहना है कि मक्का की फसल खेत में बुरी तरह मुरझा रही है. पटवन के बाद उसे यूरिया चाहिए लेकिन बाजार में यूरिया ही उपलब्ध नहीं है फिर मक्के की फसल को कैसे बचाया जाये समझ के पड़े है.
सरपंच ने की यूरिया आपूर्ति की मांग
रूपौली प्रखंड के विजय मोहनपुर पंचायत के सरपंच गौतम कुमार गुप्ता ने मोहनपुर क्षेत्र में सभी खाद दुकान में यूरिया उपलब्ध कराने को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा है कि मोहनपुर क्षेत्र दियरा का क्षेत्र है. वर्तमान समय में कहीं भी यूरिया उपलब्ध नहीं है. इसका असर किसानों की उपज पर पड़ेगा. सरपंच ने अविलंब यूरिया उपलब्ध कराने को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी से मांग किया है लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी यूरिया मोहनपुर क्षेत्र में उपलब्ध नहीं हो पाया है अधिकारी इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं किसान परेशान हैं।
विजय मोहनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया संजय कुमार ने मांग कि है की जल्द खाद मुहैया करवाई जाए। संजय कुमार का कहना है कि सरकार व प्रशासन नहीं चाहते किसानों का भला हो, क्योंकि किसान आज दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा।
किसान शंभू शरण (कवि सह लेखक ) का कहना है कि फसलों की पैदावार पर गंभीर असर पड़ सकता है. अगर समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुई, तो किसानों की मेहनत पर पानी फिर सकता है और उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो जाएगी.
विजय मोहनपुर पंचायत के मुखिया शीला भारती ने ने कहा कि यूरिया की कमी से किसान परेशान हैं. इसकी वजह से उनकी फ़सल खराब होने की आशंका है. यूरिया की कमी की वजह से किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी से मांग किया है कि जल्द से जल्द मोहनपुर क्षेत्र में यूरिया खाद्य की आपूर्ति किया जाए।