शराब पीकर स्कूल पहुंच गया प्रधान शिक्षक, पुलिस ने बच्चों के सामने ही दबोचा; शराबी HM पर एक्शन लेंगे ACS सिद्धार्थ ?

Advertisements

बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया, से निकलकर आ रही है जहां पर जिला कसबा प्रखंड अंतर्गत पंचायत लखना ग्राम रूसाबड़ी मजगामा उत्क्रमित उच्च विद्यालय मजगामा, प्रखंड कसबा जिला पूर्णिया में शराब पीकर स्कूल के हेड मास्टर शराब के नशे में धूत होकर स्कूल पहुंच गए,

जिसकी सूचना ग्रामीणों की सहयोग से थाना और प्रखंड विकास पदाधिकारी को और शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस , स्कूल में आकर जांच करने करने के बाद पता चला कि मास्टर साहब नशे में धूत है और कस्बा पुलिस के द्वारा उनको गिरफ्तार करके कसबा थाना लाया गया।

कस्बा स्वास्थ्य केंद्र में लाकर जांच करवाया गया जांच करने के क्रम में 13.6 के मात्रा में नशा पाया गया । शिक्षक का नाम सूर्य नंदन सिंह बताया गया

आए दिन पकड़ाए शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आया करते थे ग्रामीण के द्वारा विरोध करने पर ग्रामीण को धमकी दिया जाता था तुम लोग जानते नहीं हो हम कौन हैं। ग्रामीणों ने आज आक्रोश होकर प्रशासन को सूचना दिया प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उनको गिरफ्तारी कर लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *