मामला पूर्णिया जिले के रुपौली विधान सभा क्षेत्र के चर्चित पूर्व विधायक बीमा भारती एवं अवधेश मंडल का है जो किसी न किसी घटना को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं ।

एक ऐसा ही मामला फिर से काफी चर्चा में है कि जिस घर में चोरी होने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती ने भवानीपुर पुलिस से शिकायत किया था उस मामले में अब नया मोड़ आ गया है, इस मामले में बीमा भारती की सौतन एवं अवधेश मंडल की दूसरी पत्नी गुड़िया मंडल ने भवानीपुर थाने में लिखित आवेदन देकर चोरी का आरोप पूर्व विधायक बीमा भारती एवं उसके भाई अशोक मंडल पर लगाया है,

इस बावत गुड़िया मंडल ने बताया कि बीमा भारती एवं उसका भाई अशोक मंडल मेरी हत्या की साजिश रच रहा है ,
एवं उसी साजिश के तहत बीमा भारती ने हीं बदमाशों को मेरे घर में भेजा और इस घटना को अंजाम दिलवाया, गुड़िया मंडल ने बताया कि मैं अपने पति अवधेश मंडल के साथ इस मकान में रहती हूं, इधर पति एक मामले में जेल में है उसके बाद से मैं एक निजी हाउस गार्ड के साथ अकेली रहती हूं जिस दिन यह घटना हुई संयोग से उस दिन मै अपने मायके में थी और मेरा निजी गार्ड अपने घर गया हुआ था।

अगर मैं घर में रहती तो उस दिन मेरी हत्या हो जाती।
यह सारा षडयंत्र बीमा भारती ने ही रचा था और घटना के सुबह मैने जो आवेदन भवानीपुर थानाध्यक्ष को देने के लिए लिखी थी उस आवेदन को मेरे हाथ से लेकर बीमा भारती ने फाड़कर फेंक दिया और अपना एक अलग आवेदन लिखकर मेरे पड़ोसी को झूठा नामजद बनाते हुए भवानीपुर पुलिस को दे दिया । इसके बाद मैने रविवार को भवानीपुर थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर दोषी के ऊपर कार्रवाई की मांग की है,

साथ हीं गुड़िया मंडल ने बीमा भारती पर ये भी आरोप लगाया कि बीमा भारती अवधेश मंडल से जेल में मिलने मात्र एक दिन गई वो भी अपने बेटे राजा के जमानत के संबंध में उसके बाद आजतक ये उनका हालचाल जानने नहीं गई है।

https://www.facebook.com/share/r/19NSrgcDbg
गुड़िया मंडल ने बीमा भारती और उनके भाई अशोक मंडल पर अपनी हत्या करने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशाशन से सुरक्षा का गुहार लगाई है।

इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है इधर पूर्व विधायक बीमा भारती ने अपने ऊपर लगाए गए सारे आरोपों को निराधार बताया है।