महाविद्यालय के जमीन को जल्द खाली करवाये प्रशासन, नहीं तो‌ होगा आंदोलन।

Advertisements

छात्र राजद का प्रेस कांफ्रेंस, महाविद्यालय के जमीन पर अवैध कब्जा जल्द हो खाली: बिस्मिल

छात्र राजद पूर्णिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने एम.एल आर्य महाविद्यालय कसबा में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की महाविद्यालय के जमीन को जल्द खाली करवाये प्रशासन, नहीं तो‌ होगा आंदोलन।

छात्र राजद पूर्णिया जिला ईकाई के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के द्वारा एम.एल आर्य महाविद्यालय का दौरा किया गया जिसमें महाविद्यालयों में अनेकों कमी दिखी ।

बिस्मिल ने बताया की जानकारी मिली थी की महाविद्यालय के जमीन को अवैध रूप से कब्जा किया गया है । बिस्मिल ने प्रेस कांफ्रेंस में पूर्णिया विश्वविद्यालय में हो रहें समस्याओं एवं एम.एल‌ आर्य महाविद्यालय के समस्याओं को‌ बताया।

महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं नदारद थी महाविद्यालय के सारे शौचालय गन्दे और बंद पड़े थे । बिस्मिल ने प्रेस वार्ता में बताया कि महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार पहले ही कसबा थाना को सूचना दी गई थी कि महाविद्यालय का जमीन कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है जांच के लिए प्रशासन आई थी परंतु जमीन नहीं खाली की गई। बिस्मिल ने जिला पदाधिकारी से मांग की है की मामले को संज्ञान में लेकर जल्दी महाविद्यालय के ज़मीनों को खाली करवाया जाये।


वहीं बिस्मिल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय से मांग की है की ग्रैजुएशन सत्र 2019-22 के प्रमोट छात्र-छात्राओं को परीक्षा प्रपत्र भरने की और परीक्षा में बैठने के लिए एक विशेष मौका देना चाहिए ताकि इन छात्र-छात्राओं का भविष्य ना खराब हो। वहीं बिस्मिल ने कहा की पूर्णिया विश्वविद्यालय सभी निजी महाविद्यालयों को छात्र-छात्राओं को लूटने की छूट दे दी गई है।

निजी महाविद्यालय जिसमें एसआरपीबी डिग्री महाविद्यालय डगरूआ में यूजी सत्र 2024-28 सेकेंड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 250 रूपये की वसूली हो रही है जबकि विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र में रजिस्ट्रेशन नि: शुल्क है।

जब इसकी शिकायत पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा,कुलसचिव प्रोफेसर अनंत गुप्ता व छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रोफेसर मरगुब आलम से की गई तो इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इसलिए अब माननीय कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह से मिलकर छात्र राजद शिकायत करेगा। समाधान नहीं मिलने पर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय दोनों का घेराव किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *