बिहार को मिले 2 कांस्य और 1 रजत सहित कुल तीन पदक

Advertisements
  • नेशनल स्कूल फेंसिंग का हुआ भव्य समापन
  • बालिका वर्ग में 38 पॉइंट्स के साथ हरियाणा बना ओवर ऑल चैम्पियन,23 पॉइंट्स के साथ चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर और पंजाब 11 पॉइंट्स के तीसरे स्थान पर रहा ।
  • बालक वर्ग में 17 पॉइंट्स के साथ पंजाब प्रथम,15 पॉइंट्स के साथ महाराष्ट्र दूसरे और 15 पॉइंट्स के साथ ही जम्मू कश्मीर तीसरे स्थान पर रहा।
  • बिहार को मिले 2 कांस्य और 1 रजत सहित कुल तीन पदक
  • नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाले बिहार के शिवम कुमार ने फ़ॉइल एकल प्रतिस्पर्धा में जीता रजत पदक
  • आरुषि कुमारी को शेबर एकल में मिला कांस्य पदक
  • फ़ॉइल टीम इवेंट में बिहार को मिला कांस्य पदक- टीम के खिलाड़ी रहे शिवम कुमार,आर्यन कुमार यादव ,मंजीत कुमार और अभिषेक राज
  • 10 से 14 फरवरी तक पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम हो रहा था ‘ 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स फेंसिंग-अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल्स’ का आयोजन
  • बिहार में पहली बार हो रहा था इस प्रतियोगिता का आयोजन
  • 20 राज्यों से 600 से ज्यादा खिलाड़ी और प्रशिक्षक ले रहे थे हिस्सा
  • खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा बिहार फेंसिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की गई यह प्रतियोगिता

पटना, 14 फरवरी 2025 :- 10 से 14 फरवरी तक पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित ’68वीं नेशनल स्कूल गेम्स फेंसिंग-अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल्स’ का आज समापन हो गया। बिहार में पहली बार आयोजित की गई थी यह प्रतियोगिता। खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी की उपस्थिति में विजेता खिलाडियों को शील्ड और पदक दे कर उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित किया।


साथ में स्कूल गेम्स फेडरेशन के फील्ड ऑफिसर डी के धुर्वे ,बिहार फेंसिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रामा शंकर प्रसाद ,सह सचिव अप्पू कुमार भी उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों और उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता पहली बार बिहार में आयोजित किया जा रहा है जो बहुत ही खुशी और गर्व की बात है।

बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हर संभव सहयोग और प्रयास कर रही है। बाहर से यहां आने वाले खिलाडियों और बिहार के खिलाड़ियों को सिर्फ अपने अपने प्रदर्शन को बेहतर कर पदक जीतने पर ध्यान देना है बाकि उनकी सारी सुविधाओं का समुचित ख्याल बिहार सरकार कर रही है।

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए आगे कहा कि जो खिलाड़ी जीते हैं और इसमें शामिल हुए हैं सभी को बधाई और शुभकामनाएं है। हमेशा कोशिश यही रहनी चाहिए कि खेल भावना के साथ खेलते हुए अपने राज्य के लिए पदक जीत कर राज्य और देश का नाम रोशन करें।

फेंसिंग में बिहार भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है अभी हाल ही में नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाले शिवम कुमार ने आज यहां भी रजत पदक जीता है। वह दिन दूर नहीं जब बिहार खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेगा।
5 दिनों तक चलने वाली नेशनल स्कूल फेंसिंग प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:-

बालिका वर्ग में 38 पॉइंट्स के साथ हरियाणा बना ओवर ऑल चैम्पियन,23 पॉइंट्स के साथ चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर और पंजाब 11 पॉइंट्स के तीसरे स्थान पर रहा।
वहीं बालक वर्ग में 17 पॉइंट्स के साथ पंजाब प्रथम,15 पॉइंट्स के साथ महाराष्ट्र दूसरे और 15 पॉइंट्स के साथ ही जम्मू कश्मीर तीसरे स्थान पर रहा।


बेहतर प्रदर्शन करते हुए बिहार को 2 कांस्य और 1 रजत सहित कुल तीन पदक हासिल हुए।
नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाले बिहार के शिवम कुमार फ़ॉयल एकल प्रतिस्पर्धा में रजत पदक के विजेता रहे वहीं आरुषि कुमारी को शेबर एकल में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही।


फ़ॉइल के टीम इवेंट में बिहार के खिलाड़ी शिवम कुमार,आर्यन कुमार यादव ,मंजीत कुमार और अभिषेक राज ने कांस्य पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्मृति चिह्न देकर मुख्य अतिथि खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार अभिनंदन किया गया। महेन्द्र कुमार ने प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल प्रशिक्षकों,रेफरी,टेक्निकल स्टाफ तथा आयोजकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *