- 68 वीं नेशनल स्कूल फेंसिंग
- बिहार की बेटियों ने तलवारबाजी की ईपी टीम स्पर्धा में जीता कांस्य पदक
पटना फरवरी 2025:- 10 से 14 फरवरी तक पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित 68 वीं नेशनल स्कूल फेंसिंग ( अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल्स ) प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी देश 20 राज्यों से आये तलवारबाजी के खिलाड़ियों का जलवा कायम रहा।

आज के विजेता खिलाडियों को, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी ने स्कूल गेम्स फेडरेशन के फील्ड ऑफिसर डी के धुर्वे तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थित में ,मेडल देकर प्रोत्साहित किया।
आज दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार रहे :-

बिहार की बेटियों ने तलवारबाजी की ईपी टीम स्पर्धा में जीता कांस्य पदक
प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग में तलवारबाजी की सेबर एकल स्पर्धा में जम्मू और कश्मीर के धनंजय पण्डित ने स्वर्ण पदक, जम्मू और कश्मीर के अमीश शर्मा ने रजत पदक तथा

हरियाणा के रोनित और दिल्ली के दक्ष ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में तलवारबाजी की ईपी टीम स्पर्धा में हरियाणा ने स्वर्ण पदक, पंजाब ने रजत पदक तथा बिहार और चंडीगढ़ ने कांस्य पदक हासिल किया।

बालिका वर्ग के फॉयल टीम स्पर्धा में चंडीगढ़ ने स्वर्ण पदक, हरियाणा ने रजत पदक और पंजाब एवं गुजरात ने कांस्य पदक हासिल किया।