- पटना में दिखेगा देशभर से आए तलवारबाजों का जलवा
- 68 वीं नेशनल स्कूल फेंसिंग अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल्स का हुआ शानदार आगाज
- बिहार में पहली बार आयोजित हो रही है नेशनल स्कूल फेंसिंग प्रतियोगिता।
- देश के 20 राज्यों और शैक्षणिक संस्थानों से 600 से ज्यादा खिलाड़ी और प्रशिक्षक ले रहे हैं हिस्सा
- अंडर 19 बालक और बालिका दोनों वर्गों के लिए है यह प्रतियोगिता
- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
- 10 से 14 फरवरी तक पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई है 68 वीं नेशनल स्कूल फेंसिंग चैम्पियनशिप
पटना 10 फरवरी 2025:- 10 से 14 फरवरी तक चलने वाली 68 वीं नेशनल स्कूल फेंसिंग प्रतियोगिता का आज पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी ने स्कूल गेम्स फेडरेशन के फील्ड ऑफिसर डी के धुर्वे की उपस्थिति में दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन किया ।

सभी खिलाडियों और उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए प्राधिकरण के निदेशक श्री चौधरी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप बिना किसी दबाव और तनाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कीजिए और पदक जीत कर अपने राज्य और देश का नाम रोशन कीजिए।

बिहार में आपका स्वागत है ,हमने आपकी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया है और उम्मीद है आप जब वापस अपने राज्य में लौटेंगे तो बिहार के बारे में एक सकारात्मक छवि अपनी सुखद यादों के साथ लेकर जाएंगे।

आगे श्री चौधरी ने बताया कि बिहार में पहली बार नेशनल स्कूल फेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ,यह बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है।

देश भर के 20 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और शिक्षण संस्थानों से 197 बालक 196 बालिका खिलाड़ी और प्रशिक्षकों सहित कुल 600 से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं। हर राज्य की टीम में 12 बालक और 12 बालिका के साथ 4 प्रशिक्षक और मैनेजर शामिल हैं। यह प्रतियोगिता अंडर 19 के बालक,बालिका दोनों वर्गों के लिए है।
बिहार के राकेश कुमार इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता निदेशक हैं।

आंध्र प्रदेश, आसाम ,बिहार, सीबीएसई वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ ,दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर , कर्नाटक, केरल ,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओड़िशा, पुड्डुचेरी,पंजाब, विद्याभारती ,राजस्थान,तमिलनाडु,तेलंगाना से खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल।