20 जुलाई 2024 परबत्ता खगड़िया बिहार
एएनएम संविदा कर्मी ने परवत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष किया प्रदर्शन सभा
परवत्ता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परवत्ता के समक्ष विगत 13 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे एएनएम कर्मी ने कर्मचारी महासंघ गोप गुट के राज्यव्यापी आह्वान पर बिहार एएनएम संविदा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना प्रदर्शन सभा किया गया।
जिसका नेतृत्व चंद्रशेखर मंडल, अखिल भारतीय मिशन ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष सह संविदा कर्मी संघर्ष मोर्चा के संरक्षक किरण देव यादव, संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रुपम कुमारी ने किया। सभा की अध्यक्षता रीतू भारती ने किया।
सभी एएनएम कर्मियों ने आंदोलन में भाग लेते हुए समर्थन किया तथा 23 जुलाई को गर्दनीबाग पटना में विधानसभा घेराव आंदोलन में भाग लेने का निर्णय लिया।
परबत्ता प्रखंड सचिव रूपम कुमारी, कोषाध्यक्ष निभा कुमारी, नेहा कुमारी पवन कुमारी आदि ने भाग लिया।