कैसे रूपौली की जनता को गुमराह किया जा रहा है: बीमा भारती
प्रशासन की न सिर्फ जवाबदेही न सिर्फ इस हत्याकांड के असली साजिश कर्ता एवं हत्यारे को पकड़ने की है बल्कि इस चुनौती को स्वीकार करते हुए निष्पक्ष जांच कर परिणाम सामने लाने की भी है। उक्त बातें पूर्व विधायक बीमा भारती ने बयान जारी करते हुए कही है। भारती ने बताया कि हत्या के समय तथाकथित शूटर विशाल राय का बरूणेश्वर मंदिर में पूजा करने का सीसीटीवी में कैद तस्वीर के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। विशाल राय 2 जून सुबह 10 : बज कर 13 मिनट में मंदिर में पूजा कर रहे हैं। वही बता दे कि गोपाल यादुका की 10 : बज कर 15 मिनट में हत्या हुई, इसके बाद मृतक के परिजन आनन-फानन में भवानीपुर अस्पताल ले गया जहां अस्पताल की रजिस्टर में 10 : बज कर 20 मिनट में इलाज किया गया। वही अब तथाकथित शूटर विशाल राय की मां एवं दूसरे लोगों का कहना है कि हत्या के समय विशाल राय मंदिर के अलावा जिस-जिस जगह पर गया था जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई थी जिसको फुटेज में देखा गया था न सिर्फ वह तस्वीर डिलीट कर दिया गया है बल्कि उन तमाम जगहों के सीसीटीवी कैमरा का डीभीआर भी गायब है। गरिमत कहिए कि विशाल की मां जिस दिन विशाल को पकड़ा उसी दिन सीसीटीवी की फुटेज अपने मोबाइल में कैद कर लिया । वही इस बात को लेकर प्रशासन को बताई गई तो प्रशासन ने कहा कि मोबाइल की सीसीटीवी फुटेज मान्य नहीं होगा, पैन ड्राइव में दीजिए तो विशाल की माँ ने दूसरे दिन बरूणेश्वर मंदिर गई तो मंदिर के पुजारी के द्वारा बोला गया कि सीसीटीवी फुटेज डिलीट हो गया। विशाल की माँ बार-बार प्रशासन से गुहार लगा रही हैं कि मेरा बेटा निर्दोष है लेकिन प्रशासन एक भी नही सुन रहे है। ऐसे में इस हत्याकांड में असली शूटर कौन है साजिश कर्ता कौन है किस मामले को लेकर हत्या की गई है या करवाई गई है उसमें हत्यारे को क्या लाभ हुआ है हत्या करवाने वाले का मकसद क्या था इस कड़ी में मेरा पुत्र राजा कुमार की क्या भूमिका है अवधेश मंडल की क्या भूमिका है संजय भगत की क्या भूमिका है संजय भगत की गोपाल यादुका से किस बात को लेकर बगावत थी संजय भगत ने राजा के थ्रू शूटर को हायर करवाया था या अवधेश मंडल के थ्रू शूटर हायर करवाया था एक ही शूटर को हायर करवाने में पिता पुत्र दोनों कैसे इंवॉल्व हो गए और जब सूटर हत्या के समय बरुनेश्वर मंदिर में पूजा करते दिख रहे हैं तो फिर गोपाल यादुका को सूट किसने किया। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल पर सवार होकर जो दो अपराधी भाग रहा है उसकी शारीरिक बनावट विशाल राय से कहीं मेल नहीं खाती है तो फिर विशाल राय की एंट्री इस मामले में कैसी हुई ब्रजेश या विकास या जिन किसी का भी नाम सामने आ रहा है उसमें उनकी क्या-क्या भूमिका है संजय भगत को किसके बयान पर पकड़ा गया या फिर संजय भगत के बयान पर शूटर को पकड़ा गया शूटर के बयान पर राजा और अवधेश मंडल का नाम आया या संजय भगत के बयान पर राजा या अवधेश मंडल का नाम आया इन तमाम बातों पर खुलासा किया जाए अभी इस हत्याकांड में किस प्रकार गोपाल यादुका की हत्या हुई स्पष्ट बात पुलिस के द्वारा नहीं बताई जा रही है। इस हत्याकांड में किसकी क्या भूमिका है और है तो कैसे है मैं प्रशासन से गुहार लगाती हूं कि जल्द ही गोपाल यादुका के अपराधी को पकड़ा जाए इस चुनावी माहौल के दौरान मुझे मेरे बेटा और पति को परेशान किया जा रहा है ठीक उसी तरह जब लोकसभा का चुनाव हो रहा था उसमें भी मेरे पति और बेटे को जेल में डाल दिया गया यह किसके इशारे पर हो रहा है इसकी स्पष्ट जांच किया जाए ।