बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024′
- बिहार की बेटियों का जलवा जारी है
- आखिरी छण तक तक हर मैच में रोमांच बरकरार
- हर मैच के बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर को 2 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जा रहा है
कल 10 जून शाम के 3 मुकाबले –
सीतामढ़ी सेंटीनल्स और मगध वरियर्स के बीच मुकाबले में सीतामढ़ी सेंटीनल्स 22-19 से विजयी रहा।
6 रेड पॉइंट्स के साथ सीतामढ़ी सेंटीनल्स की रूमी कुमारी बेस्ट रेडर रही तथा 7 टैकल पॉइंट्स के इसी टीम की अंजलि कुमारी बेस्ट डिफेंडर बनी।
दूसरे मुकाबले में सारण स्ट्राइकर्स 23-18 से पटना पेलिकंस को हराकर विजया रहा। 3 रेड पॉइंट्स के साथ सारण स्ट्राइकर्स की आरती कुमारी बेस्ट रेडर तथा 7 टैकल पॉइंट्स ले कर प्रतिभा कुमारी बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई।
सीवान टाइटेंस और नालंदा निंजास
के बीच हुए तीसरे मुकाबले में नालंदा निंजास 32-21 से विजयी रहा। 10 रेड पॉइंट्स के साथ
नालंदा निंजास की नैंसी प्रिया बेस्ट रेडर तथा 4 टैकल पॉइंट्स के साथ सीवान टाइटेंस की कोमल बेस्ट डिफेंडर रही।
आज 11 जून की सुबह हुए तीन मैच –
पहले मैच में सीतामढ़ी सेंटीनल्स 28-22 से नालंदा निंजास को हराकर विजयी रहा। 11 रेड पॉइंट्स लेकर नालंदा निंजास की
नैंसी प्रिया बेस्ट रेडर और इसी टीम की देवंती कुमारी 5 टैकल पॉइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई।
सारण स्ट्राइकर्स और मगध वरियर्स के बीच हुए दूसरे मैच में सारण स्ट्राइकर्स 39-15 से जीत दर्ज किया। सारण स्ट्राइकर्स की सिम्मी कुमारी 4 रेड पॉइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और आरती कुमारी 8 टैकल पॉइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर बनी।
आज सुबह के तीसरे और आखिरी रोमांचकारी मैच में पटना पेलिकंस 24-23 से सीवान टाइटेंस को हराकर जीत हासिल किया। 4 रेड पॉइंट्स के साथ पटना पेलिकंस की गुनगुन चौहान बेस्ट रेडर और इसी टीम की पूजा कुमारी 9 टैकल पॉइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई।