व्यवसायी की हत्या पर लोजपा(रा.) के प्रवक्ता ने की कार्यवाही की मांग
रविवार को भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या पर लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के जिला महासचिव सह प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ(सोनू) ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुर्णिया पुलिस अधीक्षक से हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग करते हुए कहा कि की भवानीपुर में हत्या एवं लूट की घटनाये जिसतरह से घटित हुई हैं इससे लोगों में भय एवं आक्रोश का माहौल हैं। पुर्णिया को कुछ लोग अशांत कर व्यपारियों में भय का माहौल बनाने की कोसिस कर रहें। भवानीपुर,गुलाबाग एवं अन्य जगहों के व्यवसायियों को डराने की लगातार कोशिस की जा रही हैं। जबकि राज्य में सुशाशन की सरकार हैं।ऐसे में अपराधी तत्व के मनोबल को तोड़ना पुलिस की जिम्मेदारी हैं।हमें पुर्णिया पुलिस अधीक्षक पर पूरा भरोसा हैं उन्हें विस्वास हैं कि पुलिस जल्द अपराधियो की गिरफ़्तारी करेगी ओर पुर्णिया में भयमुक्त वातावरण पुनः स्थापित होगा।
श्री लाठ ने पुलिस अधीक्षक से हत्याकांड में जमीन विवाद से जुड़े सभी पहलुओं पर जाँच कर जमीन मोटेशन में हुई गरबरी की भी जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा हैं कि यहाँ स्पष्ट प्रतीत हो रहा हैं कि भवानीपुर हत्याकांड के पीछे की मुख्य वजह उनकी ज़मीन को ज़मीन माफियाओं द्वारा हड़पने की नियत से उनकी हत्या को दिन दहाड़े अंजाम दिया हैं। पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ इस दुःख की घड़ी में खड़ी हैं और पुलिस से जल्द कार्यवाही की मांग करती हैं।