लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची 40 स्टार प्रचारकों को नामित किया गया है

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

पटना अप्रैल,2024
बिहार में महागठबंधन के बैनर तले चुनावी अभियान को धारदार बनाने के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारको की सूची जारी की। सूची में 40 स्टार प्रचारकों को नामित किया गया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पहले चरण का मतदान जिन जगहों पर होना है (औरगाबाद, गया, जमुई, नवादा) वहां से कांग्रेस का कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं है। मगर महागठबंधन की चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से पार्टी आलाकमान ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के अपने उत्कृष्ट प्रचारकों को े मैदान में उतारा है। इन दिग्गजो में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मुकुल वासनिक, अशोक गहलौत, मोहन प्रकाश, सलमान खुर्शीद के अलावा प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, मीरा कुमार, निखिल कुमार, कन्हैया कुमार जैसे नाम शुमार है।

स्टार प्रचारकों की सूची इस प्रकार है-मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मोहन प्रकाश, राणा के0पी0सिंह, डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, शकील अहमद खान, डा0 मदन मोहन झा, अशोक गहलौत, भूपेश वघेल, मीरा कुमार, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, निखिल कुमार, तारिक अनवर, कन्हैया कुमार, प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, मो0 जावेद, कैप्टन अजय यादव, डा0 शकील अहमद, रंजीत रंजन, बंटी चैघरी, शकीलउज्जमा अंसारी, डा0 अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, अवधेश कुमार सिंह, वीणा शाही, कौकब कादरी, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, समीर कुमार सिंह, संजय तिवारी, आनन्द शंकर सिंह, संतोष मिश्रा, तारानन्द सदा, ब्रजेश कुमार, ब्रजेश प्रसाद मुनन, शिव प्रकाश गरीब दास एवं चन्द्र प्रकाश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *