आरा, बिहार से रिपोर्ट आकाश कुमार
बिहार के आरा सिविल कोर्ट में अपराधियों ने पेशी के लिए आए एक बुजुर्ग को गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक घायल बुजुर्ग उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव के 62 वर्षीय गोपाल चौधरी हैं, जो पूर्व में एक हत्या मामले में नामजद आरोपी हैं.
बताया जाता है कि कोर्ट में केस की तारीख के दौरान वो सिविल कोर्ट आए हुए थे, उसी दौरान अचानक उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के रमना मैदान के पास आरा सिविल कोर्ट के सामने हुई. घायल गोपाल चौधरी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर भोजपुर एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं और मामले की छानबीन में जुटे हैं.