जिला पूर्णिया रुपौली विधानसभा क्षेत्र के रुपौली नगर पंचायत अंतर्गत बिरौली बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय क्रीडा मैदान और मंगल चौक मवेशी हाट के परिसर में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में भाजपा रुपौली मंडल अध्यक्ष श्री संजय कुमार जायसवाल जी ने सम्मिलित होकर केंद्र की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जन-जन के सशक्तिकरण को समर्पित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराया
व विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रुपाशंकर भारतगैस एजेंसी के माध्यम से लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से आत्मीय संवाद किया तथा 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने में योगदान की शपथ दिलाया।
कार्यक्रम का मंच संचालन रुपौली भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री हरिकांत मंडल जी ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय पदाधिकारी डॉ० शिप्रा
नगर पंचायत मुख्य पार्षद श्री निरंजन मंडल , उप मुख्य पार्षद श्रीमती इंदु देवी , वार्ड पार्षद पिटुं कुमार मंडल , वार्ड पार्षद अभिमन्यु कुमार , वार्ड पार्षद नवीन शर्मा , वार्ड पार्षद भास्कर कुमार , महामंत्री प्रमेंद्र गुप्ता , मनोज गुप्ता , नगर पंचायत पदाधिकारी कृष्णनंदन कुमार , श्रीमती पल्लवी कुमारी , अमन कुमार , चंदन कुमार अन्य कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहें।