बिहार में लूट के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक खलासी को मारी गोली

आरा में लूट के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक खलासी को मारी गोली

रिपोर्ट आकाश कुमार बिहार के आरा से

आरा। आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर क्षेत्र के जमालपुर गांव के समीप शुक्रवार की अहले सुबह लूट के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रक खलासी को गोली मार दी। जख्मी खलासी को गोली दाहिने साइड सीने पर लगी है। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसके साथ रहे चालक द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी खलासी मधुबनी जिला के सकरी थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी राम खेलावन का 28 वर्षीय पुत्री रामदेव पासवान है एवं वह पेशे से ट्रक खलासी है।

घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है। इधर ट्रक चालक किशुन महतो ने बताया कि वह सहार थाना क्षेत्र के ननउर गांव स्थित बालू घाट से ट्रक पर बालू लोड कर वापस मधुबनी लौट रहा था। लौटने के क्रम में शुक्रवार की वाले सुबह जब वह जमालपुर गांव के समीप पहुंचा। तभी दस की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके। इसके बाद पहले उसकी बांस से पिटाई की। उसके बाद उसके खलासी रामदेव पासवान को गोली मार दी।

गोली लगने के बाद रामदेव पासवान अपने ट्रक से कुछ दूर भागने के क्रम में नाले में गिर पड़ा। इसके बाद वह खोजते हुए वहां पहुंचा और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आया। वहीं दूसरी ओर ट्रक चालक की किशुन महतो ने उक्त हथियारबंद अपराधियों पर खुद को बांस से पीटने,खलासी रामदेव पासवान को गोली मारने एवं उसके पास रहे बीस हजार रुपए लूटने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वही सदर अस्पताल में इलाज कर रहे हैं सर्जन चिकित्सक डॉ.विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड सीने में लगी है। गोली लगने के कारण खून काफी बह गया था और उसका दाहिने साइड का छाती पुरा क्षतिग्रस्त हो गया है। जख्मी युवक का ऑपरेशन सदर अस्पताल के ओट में किया गया है। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है और उसके क्षतिग्रस्त पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है। हालांकि उसे अभी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *