डीएसडब्ल्यू को ज्ञापन सौंप कर पीजी के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने की मांग : बिस्मिल
छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा डीएसडब्ल्यू को मांग पत्र सौंप कर पीजी सत्र 2023-25 में रजिस्ट्रेशन की तिथि बढाने के मांग की गई। छात्र प्रतिनिधि राजद मोहम्मद बिस्मिल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में तिथि जारी की गई थी परंतु सैकड़ों छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन छूट गया है।
बिस्मिल ने कहा कि छात्र हितों को देखते हुए पुनः रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी करने की मांग की हैं। मौके पर छात्र राजद के विवि प्रधान महासचिव चाहत यादव, विवि उपाध्यक्ष आदर्श झा, छात्र प्रतिनिधि राहुल यादव आदी मौजूद थे।