बिहार में पहली बार आयोजित 67 वीं बॉयज अंडर 17 नेशनल स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2023-24 का हुआ भव्य समापन

  • बिहार में पहली बार आयोजित 67 वीं बॉयज अंडर 17 नेशनल स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2023-24 का हुआ भव्य समापन ।
  • बिहार के बाहर से आए सभी टीमों ने एक सुर में कहा बिहार का आयोजन सबसे बेहतर रहा
  • दिल्ली और हरियाणा के बीच हुए फाइनल मैच में दिल्ली बना चैम्पियन ,हरियाणा दूसरे , पंजाब तीसरे स्थान पर और तमिलनाडु चौथे स्थान पर रहा ।
  • स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक श्री विनय कुमार गिल ने बांटी विजेताओं को सर्टिफिकेट, मेडल और ट्रॉफी
    16 से 23 जनवरी 2024 तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम, जगजीवन स्टेडियम , रेलवे स्टेडियम सोनपुर एनआईओसी मैदान फतुहा और कमालिया स्टेडियम पटना सिटी में में आयोजित हुआ 67 वें बॉयज अंडर 17 नेशनल स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2023-24 का आयोजन
  • इस चैंपियनशिप में भारत के सभी राज्य, केंद्रशासित प्रदेश और 08 शैक्षणिक संस्थाओं सहित कुल 33 टीमें भाग ले रही थीं। 700 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे .
  • स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई यह प्रतियोगिता

पटना, जनवरी 2024 :- ऊर्जा स्टेडियम, पटना में हरियाणा और दिल्ली के बीच हुए फाइनल मैच में दिल्ली द्वारा चैम्पियनशिप खिताब जीतने के साथ ही 16 से 23 जनवरी 2024 तक चलने वाली 67 वीं बॉयज अंडर 17 नेशनल स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2023-24 का समापन हो गया। पंजाब तीसरे स्थान पर रहा और तमिलनाडु चौथे स्थान पर।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्य, केंद्रशासित प्रदेश और 08 शैक्षणिक संस्थाओं सहित कुल 33 टीमें भाग ले रही थीं। 700 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे । 16 से 23 जनवरी 2024 तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम, जगजीवन स्टेडियम , रेलवे स्टेडियम सोनपुर एनआईओसी मैदान फतुहा और कमालिया स्टेडियम पटना सिटी में एक साथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बिहार में पहली बार आयोजित हो रही है यह प्रतियोगिता जो बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है ।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक श्री विनय कुमार गिल ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी बांटी। बाहर से आए टीमों के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने बिहार में हुए इस आयोजन की काफी तारीफ की। श्री गिल ने कहा कि बिहार ने इसे सफलतापूर्वक बेहतरीन तरीके से आयोजित कर दूसरे राज्यों के सामने एक उदाहरण पेश किया है।


समारोह का संचालन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के श्री केशव पांडे कर रहे थे।
बिहार में पहली बार आयोजित होने वाली क्रिकेट चैम्पियनशिप के सफल आयोजन पर
प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के खेल मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री बी राजेंदर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण और निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज ने आयोजकों सहित पूरी विजेता टीम को ढेरों बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *