जुलुस में डीजे बजाने पर रहेगी प्रतिबंध थाना में हुई शांति समिति कि बैठक

जुलुस में डीजे बजाने पर रहेगी प्रतिबंध थाना में हुई शांति समिति कि बैठक
बांका से रिपोर्ट संजीव कुमार सुमन

अमरपुर शहर में 22 जनवरी को रामभक्तो के द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा एवं विभिन्न मंदिरो आयोजित रामधुनी मे विधि व्यवस्था संधारण को लेकर थाना परिसर में रविवार को शांति समिती की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ प्रतीक राज, सीओ वत्सांक कुमार, जिला परिषद सुजाता वैध, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजेश साह उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए बीडीओ ने शांतिपूर्ण माहौल में शोभायात्रा एवं रामधुनी करने की अपील किया।

उन्होंने शोभायात्रा निकालने से पुर्व थाने में रूट चार्ट जमा करने का निर्देश दिया ताकि पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल सके। थानाध्यक्ष ने बताया की डीजे पर पुर्ण रूपेण प्रतिबंध है। इसिलिए शोभायात्रा के दौरान डीजे, अस्त्र, शस्त्रो के प्रयोग पर पुर्ण प्रतिबंध रहेगी। उन्होंने मौजूद लोगों एवं सदस्यों को शांति पुर्ण रूप से शोभायात्रा निकालने की अपील किया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार उर्फ पप्पु साह, पंकज दास, सजन साह, रोहित साह, विवेकानंद उर्फ झुन्ना, अनिल दारूका, मुखिया चिरंजीवी कुमार, जयराम यादव, जफरूल खान, मौहम्मद हसनैन समेत सैकड़ो की संख्या में शहर वासी व ग्रामीण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *