सड़क लुटपाट करते सात अपराधियो को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

सड़क लुटपाट करते सात अपराधियो को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांका रिपोर्ट संजीव कुमार सुमन

अमरपुर थानाक्षेत्र के बादशाहगंज -सुलतानपुर मुख्य पथ पर महौता बगीचा के समीप लुटपाट की घटना को अंजाम देते हुए सात अपराधियों को एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतुस एवं तीन बाईक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की शुक्रवार की रात्री गुप्त सुचना मिली कि अमरपुर थानाक्षेत्र के बादशाहगंज -सुलतानपुर मुख्य पथ पर कुछ अपराधियों द्वारा लुटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। छापेमारी के दौरान घटना स्थल पर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर एक अपराधी को उनके आवास स्थान लौंगांय गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियो की तलासी लेने पर एक युवक के पास कमर में रखे हुए एक देशी कट्टा एवं दो ज़िंदा कारतुस ,एक ओपो कंपनी की मोबाईल बरामद किया गया। जबकि घटना स्थल से तीन बाईक एवं लौंगांय गांव से एक बाईक बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी शाहकुंड थानाक्षेत्र के कसबा खेरही गांव निवासी मनीष कुमार, छोटु कुमार, शाहकुंड निवासी गौरव कुमार सिंह, अमरपुर थानाक्षेत्र के लौंगांय गांव निवासी सौरभ कुमार, रौनक कुमार ,रोहित मोदी तथा महौता गांव निवासी प्रतीक कुमार है। गिरफ्तार रोहित मोदी के खिलाफ भागलपुर नाथनगर के मधुसुदनपुर थाने में कांड संख्या 379/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज है। जबकि अन्य अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया की ठंड के मौसम में चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है। सभी पुलिस कर्मियों को रात्री गश्ती, पैदल गश्ती, बाईक से गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया की गिरफ्तार सभी अपराधियो को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।गठित टीम में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा पवन कुमार, चंचल कुमार, विक्की कुमार, खुर्शीद आलम, दीनानाथ राय समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *