हंगामेदार रही पंचायत समिती की बैठक :बैठक में अधिकारियों के देर से पहुंचने पर प्रतिनिधि गण हुए आक्रोशित, बैठक का किया बहिष्कार
बीडीओ के मानमनोव्वल के बाद बैठक में उपस्थित हुए प्रतिनिधि
बांका रिपोर्ट संजीव कुमार सुमन
अमरपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में शनिवार को आयोजित पंचायत समिती की बैठक काफी हंगामेदार रही। बैठक का समय 11 बजे रखा गया था तय समय पर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि बैठक में पहुँच गये लेकिन बैठक में अधिकारी गण अनुपस्थित थे। काफी देर इंतजार करने के बाद अधिकारियो के बैठक में उपस्थित नहीं होने से पंचायत प्रतिनिधि आक्रोशित होकर बैठक का बहिष्कार कर सभागार भवन से बाहर निकल गये। करीब एक बजे बीडीओ प्रतीक राज प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। बीडीओ ने आक्रोशित पंचायत प्रतिनिधियो से शिक्षा संवाद कार्यक्रम रहने की वजह से बैठक में देरी होने की वजह बताई। बीडीओ के मानमनोव्वल के बाद आक्रोशित पंचायत प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित हुए। प्रखंड प्रमुख मंजु देवी की अध्यक्षता में बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में उपस्थित सीओ वत्सांक कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियो को राजस्व संबंधित विभिन्न बातो की जानकारी दिया।उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द एक अभियान चलाकर नगर पंचायत में आम लोगो के द्वारा की गई अतिक्रमण को मुक्त कराया जायेगा। साथ ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर 35 भुमीहीन परिवार को वासगीत पर्ची दिया जायेगा। भरको पंचायत के मुखिया दिवाकर झा ने बाजा गांव के समीप बनने जा रहा खेल मैदान पर आम लोगो द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग किया। भिखनपुर पंचायत की मुखिया वंदना कुमारी ने कहा की पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने को लेकर ग्रामीणो ने अपने निजि पैसे दो लाख की लागत लगाकर भिखनपुर पंचायत भवन के सामने की अपनी निजी जमीन राज्यपाल के नाम से दानपत्र किया है लेकिन विभाग के द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए अन्य जगह जमीन चिह्नित किया है जो पंचायत से काफी दुर है और उक्त स्थल पर आवागमन की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने चिह्नित स्थल को रद्द करते हुए भिखनपुर पंचायत भवन के समीप ही पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने की मांग किया। बीडीओ प्रतीक राज ने एक सप्ताह का समय देते हुए जांच कर कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपप्रमुख महेश मंडल, सीडीपीओ सुशीला धान, गोरगम्मा मुखिया पुनम कुमारी, मुखिया मुन्नी देवी, मुखिया निधि नेहा, मुखिया सावित्री देवी, चिरंजिवी कुमार, सदानंद मंडल, प्रशांत कुमार, मुनीलाल मंडल, पंसस रणधीर राय, मनोज शर्मा, ईरफान खान समेत विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे