आगामी लोकसभा आम निर्वाचन की पूर्व तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारी के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक दिए कई आवश्यक निर्देश

आगामी लोकसभा आम निर्वाचन की पूर्व तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारी के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक दिए कई आवश्यक निर्देश

आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सुगमता पूर्वक संचालन एवं निर्वाचन से संबंधित सभी स्तरों पर कार्यों की पूर्व तैयारी को लेकर गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में आयोजित किया गया।

निर्वाचन कार्यो को सुगमता पूर्वक संचालन एवं निर्वाचन से संबंधित विविध गतिविधियों को पूर्व में ही सभी तैयारियां करने को लेकर कई आवश्यक दिये निर्देश। ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्मिक प्रबंधन कोषांग,प्रशिक्षण कोषांग,सामग्री प्रबंधन कोषांग,वाहन प्रबंधन कोषांग ,स्वीप कोषांग,विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन कोषांग ,आदर्श आचार संहिता कोषांग ,निर्वाचन व्यय,लेखा अनुश्रवण कोषांग,मत पत्र एवं पोस्ट बैलेट पेपर प्रिंटिंग एवं फैसिलिटेशन कोषांग,मीडिया कोषांग,बजगृह प्रबंधन कोषांग, कार्मिक कल्याण प्रबंधन एवं ए एम एफ कोषांग ,आईटी प्रबंधन कोषांग एवं वीडियोग्राफी प्रबंधन कोषांग,प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग,जिला हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष कोषांग, अर्द्ध सैनिक बल कोषांग,डी ई एम पी कोषांग, एकल खिड़की व्यवस्था कोषांग ,
नाम निर्देशन सूचना संकलन एवं ससमय प्रतिवेदन के अनुश्रवण पर्यवेक्षण एवं प्रबंधन कोषांग, pwds कोषांग ,मुख्य (निर्वाचन) कोषांग के कार्यों एवं दायित्वों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 22 00 मतदान केंद्र है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को पोलिंग पार्टी की संख्या तथा निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति किए जाने वाले कर्मियों की संख्या तथा स्ट्रांग रूम एवं डिस्पैच सेंटर आदि की संख्या का आकलन करने के साथ ही साथ स्थल का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने कोषांग का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कोषांगों के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को सामूहिक रूप से निर्धारित समय सीमा के अंदर अपने कार्यों एवं दायित्वों को बिना किसी त्रुटि के सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विधानसभा वार ईवीएम एवं एवं सामग्री हेतु कमरा चिन्हित करें ताकि कार्य में सुगमता रहे।

निर्वाचन कार्य में एक भी चुक नहीं हो
इसके लिए कार्य योजना ठीक से तैयार करें। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का ससमय सत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर समाहर्ता श्री मुमूछू कुमार चौधरी,निदेशक डीआरडीए श्री नीरज नारायण पांडेय ,श्री राजीव रंजन प्रकाश स्थापना उपसमाहर्ता,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री रामा शंकर, वरीय उप समाहर्ता सह सामान्य शाखा प्रभारी सुश्री डैजी रानी,वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री नवल किशोर यादव,उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी, डीसीएलआर सदर पूर्णिया,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *