सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरूक
जिला पदाधिकारी,श्री कुन्दन कुमार के आदेश के आलोक में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला के चयनित पंचायतों में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जा रहा है।
सूचना जनसंपर्क विभाग बिहार पटना द्वारा चयनित सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं गहन प्रचार किया जा रहा है।
सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा गीत संगीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को एकत्रित कर सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री साइकिल एवं पोषक योजना, कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन छात्र योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास योजना, मुस्लिम परित्याक्ता/ तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री भीक्षावृत्ति निवारण योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, एवं मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की स्थानीय भाषा में लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
बुद्ध विजडम वर्ल्ड सोसाइटी मिल्की रंगपुर,पूर्णिया के टीम लीडर
श्री निर्मल कुमार तथा कलाकार निलेश कुमार, राकेश कुमार, विक्रम कुमार, सरवन कुमार, धनंजय कुमार- अभिनेता।
कामाख्या माहलदार-हारमोनियम बाधक ,
सरवन महलदार- नाल वादक।
बरखा कुमारी, गुड़िया कुमारी, मंजू देवी- अभिनेत्री द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन जिला के सभी प्रखंड अंतर्गत चयनित 42 पंचायतों में रूट चार्ट के अनुसार दिनांक 28 जनवरी 2024 तक निर्धारित किया गया है।
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों की काफी भीड़ एकत्रित हो रहीं है। लोगों से सकारात्मक फीडबैक भी प्राप्त हो रहा है।
16 जनवरी 2024 को धमदाहा प्रखंड के पंचायत दमगड़ा, मुगलिया पूरन्दाहा पश्चिम, मुगलिया पूरन्दाहा पूर्व टोला में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
दिनांक 17 जनवरी 2024 को भवानीपुर प्रखंड के पंचायत- बसंतपुर,सोनम लाठी पंचायत में कार्यक्रम निर्धारित है।