चयनित शिक्षक अध्यापक कुल 2077 अभ्यर्थियों को इंदिरा गांधी स्टेडियम में वितरण होगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बनाया गया है 20 काउंटर
आज 13 जनवरी (शनिवार) को इंदिरा गांधी स्टेडियम, पूर्णिया में आयोजित होने वाले टी आर ई 2 एवं टी आर ई 1 (पूरक) के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नव चयनित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण करने हेतु आयोजित समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण।
जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तैयारियों का लिया जायजा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिवनाथ रजक द्वारा आज 13 जनवरी 2024 को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले टी आर ई 2 एवं टी आर ई 1 (पूरक) के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नव चयनित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण करने हेतु आयोजित समारोह की तैयारियों का जायजा लिया गया।
समारोह स्थल के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त समारोह को सफल और सुविधायुक्त बनाने हेतु जारी दिशानिर्देश के अनुरूप सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
आगे बताया गया कि जिले के अन्तर्गत 2077 शिक्षक अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।
उक्त समारोह में शामिल होने के लिए केवल सफल अभ्यर्थियों को ही पंडाल परिसर में आने की अनुमति होगी।
अभिभावकों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी सफल अभ्यर्थियों को दोपहर 12 बजे से पूर्व इंदिरा गांधी स्टेडियम, पूर्णिया में बनाए गए काउंटर पर अपने काउंसलिंग सह ओरिएंटेशन पत्र और आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
12 बजे से काउंटर प्रारंभ कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसके लिए 20 काउंटर बनाए गए हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वाहन से आने वाले आगंतुक चार पहिया एवं दो पहिए से सभी लोगों के वाहनों को चिन्हित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग सुनिश्चित करेंगे।
ताकि यातायात सुगम हो।
उक्त अवसर पर डीपीओ स्थापना, डीपीओ लेखा योजना, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, डीपीओ सर्वशिक्षा, एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।