बिहार के आरा में आरजेडी के द्वारा कार्यकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जहां इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के खनन व भूतत्त्व मंत्री रामानंद यादव सिरकत किए.कार्यक्रम के समापन के बाद खनन व भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए जमकर निशाना साधा.
मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री रामानंद यादव ने कहा कि बीजेपी राम को बेच रही है.जो राम सबके है उसे जबरन बीजेपी खुद का बता रही है और अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को हाईजैक कर रही है.भगवान का प्राण प्रतिष्ठा का काम शंकराचार्य करते है और धर्मगुरु के अनुसार होता करते है.
भगवान का काम धर्मगुरु करते हैं उनका काम पंडित करते हैं.उनके नियम कानून से पूजा होती है.लेकिन यहां तो बीजेपी वाले खुद ये सब करने में लगे है.जिसका विरोध सारे संत-महात्मा कर रहे है.वहीं बीजेपी के द्वारा अक्षत वितरण और प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण बांटने को लेकर रामानन्द यादव बोले कि ये पोलटिकल फायदा के लिए कर रहे हैं.
अक्षत क्या कुछ चीज है वो बहुत कुछ बांट सकते है.जबकि मंत्री रामानंद से पत्रकारों ने शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक के इस्तीफा मामले पर सवाल पुछा तो मंत्री ने कहा विधान पार्षदों के वेतन केके पाठक के द्वारा रोका गया था.जो की उनके अधिकार क्षेत्र में नही था हो सकता.
हो सकता है उन सभी एमलसी के दबाव के वजह से केके पाठक को इस्तीफा देना पड़ा हो.इसके अलावे खुद के मंत्रालय से सम्बंधित बालू खनन पर बोले कि किसी भी जगह अगर अवैध बालू खनन होता है तो फोन के माध्यम से ऑफ़स आ कर या आवेदन दे कर कैसे भी हमे सूचना दे हम उस पर कार्यवाई करवायंगे।