सीएम योगी सरकार का ऐलान- रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे यूपी में शराबबंदी, स्कूल-कॉलेज बंद
अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि 22 जनवरी के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में शराब बंदी रहेगी. इससे पहले यह कहा गया था कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रामनगरी अयोध्या में पूरी तरह शराब की बिक्री पर रोक रहेगी, 84 कोसी परिक्रमा वाले इलाकों के लिए भी ऐसा ही ऐलान था. अब इसे पूरे उत्तर प्रदेश के लिए कर दिया गया है. इसके साथ 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टी का भी ऐलान किया गया है. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए गए हैं. यह भी कहा गया है कि 22 जनवरी को सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा कराई जाए, आतिशबाजी के भी प्रबंध किए जाएं.
असल में अयोध्या में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां की है. इसी कड़ी में ये आदेश दिए गए हैं. सीएम ने यह भी कहा कि अयोध्या में स्वच्छ्ता का ‘कुंभ मॉडल’ लागू करें. 14 जनवरी को अयोध्या में मुख्यमंत्री स्वच्छ्ता अभियान प्रारंभ करेंगे. उन्होंने कहा कि सफाई और सुरक्षा से समझौता नहीं किया