फरकिया में एम्स हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, पंचायत सरकार भवन का हो निर्माण – किरण देव यादव

फरकिया के सर्वांगीण विकास को लेकर फरकियावासियो का बैठक आयोजित

फरकिया में एम्स हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, पंचायत सरकार भवन का हो निर्माण – किरण देव यादव

फरकिया। देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन का बैठक दहमा खैरी खुटहा के सामुदायिक भवन में हुआ, जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।बैठक में फरकिया के सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर जमकर चर्चा की गई एवं मुद्दा आधारित आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया तथा समस्या समाधान से संबंधित जमकर नारे लगाए गए।बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि अकबर के शासनकाल में राजा टोडरमल ने गंगा के उत्तरी भाग को बाढ़ प्रभावित, जंगल एवं यातायात विहीन होने के कारण सर्वे में कठिनाई होने से अपने शासन क्षेत्र से फरक-अलग कर दिया, जो समय के अंतराल में फरकिया कहलाया।

फरकिया आजादी के 75 साल बाद भी विकास से वंचित है। विकास की किरण पहुंचते पहुंचनते शाम ढल अंधकारमय हो जाती है, ऊपर ऊपर पी जाते हैं जो पीने वाले हैं , स्थिति कायम है। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे होने के कारण सरकार की योजनाएं फरकिया नहीं पहुंच पाती है। बिहार में सबसे पिछड़ा जिला खगड़िया, पिछड़ा प्रखंड अलौली एवं सबसे पिछड़ा पंचायत दहमा खैरी खुटहा है। फरकिया आज भी उपेक्षा का दंश झेल रहा है।श्री यादव ने कहा कि फरकिया का सर्वांगीण विकास हेतु फरकिया के दहमा खैरी खुटहा पंचायत में 400 बीघा, कचना भीत्ता पर 200 बीघा एवं धनुपरा के निकट 400 बीघा सहित अन्य जगहों पर 200 बीघा कुल 1200 बीघा सरकारी जमीन है।

श्री यादव ने उक्त जमीन पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने तथा एम्स हॉस्पिटल खोलने की मांग किया।

चुंकि कोसी जोन हेतु एम्स हॉस्पिटल तथा खगड़िया जिला हेतु मेडिकल कॉलेज की स्थापना पूर्व घोषित है।श्री यादव ने कहा कि मूल फरकियावासी दहमा खैरी खुटहा पंचायत वासी खगड़िया होकर 35 किलोमीटर का चक्कर काटकर अलौली प्रखंड कार्यालय विभिन्न कार्य हेतु पहुंचते हैं जिससे परेशानी होती है।

श्री यादव ने संतोष – कोदरा के बीच पूल निर्माण करने की मांग करते हुए कहा कि यदि यह पुल निर्माण हो जाती है तो पंचायत से प्रखंड की दूरी मात्र 8 किलोमीटर हो जाएगी। यदि नहीं तो अलौली प्रखंड से दहमा खैरी खुटहा पंचायत को अलग कर खगड़िया प्रखंड से जोड़ने का सवाल फरकिया में गर्मजोशी से उठ रही है। पंचायत में आज तक पंचायत भवन तक नहीं बना है। 50 वर्ष पूर्व कोयला ड़ीह में बना पंचायत भवन, भूत बंगला – खंडहर बन चुका है, जिसमें 9 महीना पानी जमा रहता है। अनुपयोगी है, जीर्णोद्धार की जरूरत है।

श्री यादव ने दहमा खैरी खूटहा प्लस टू इंटर हाई स्कूल के फील्ड को चहारदीवारी बनाने, जीर्णोद्धार कर सीढ़ी नुमा सरोवर निर्माण करने, पंचायत सरकार भवन बनाने, अलौली गढ़ पर पुल निर्माण जल्द करने , सोनमंकी घाट से कचना भीत्ता होते हुए कुशेश्वर स्थान तक रोड निर्माण योजना को जल्द चालू कर पूरा करने, खगड़िया से अलौली तक रेल जल्द चालू करने, भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने, पर्चाधारी को जमीन पर कब्जा दिलाने, गैर मजरूवा खास जमीन का मोटेशन एवं रसीद काटने, खरीद बिक्री चालू करने का मांग बिहार सरकार, केंद्र सरकार, रेल विभाग एवं जिला प्रशासन तथा प्रखंड प्रशासन से किया।

श्री यादव ने कहा कि उक्त सवाल को लेकर 8 जनवरी 2024 को अलौली रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन सभा, 17 जनवरी 2024 को दहमा खैरी खुटहा फरकिया में आमसभा का आयोजन तथा 23 जनवरी को डीएम के समक्ष धरना प्रदर्शन सभा किया जाएगा।

बैठक में पूर्व मुखिया चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सरपंच नीरज कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, रणजीत पंडित, अभियान के संयोजक मधुबाला, सिकंदर चौरसिया, मुकेश राम नरेश सदा आनंदी शाह सोलन पासवान उदय पोद्दार सूरज ठाकुर सीताराम ठाकुर विष्णु देव सदा अखिलेश्वर राम जगो शाह प्रकाश पासवान चुन चुन शाह ललन सदा रघुनंदन शाह प्रमोद शाह जवाहर शाह राज किशोर यादव, बेचन शाह झाबु साह , छोटे लाल, उदय आदि ने भाग लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *