प्रेमी के घर पहुंच कर गर्लफ्रेंड ने ऐसा किया हाई वोल्टेज ड्रामा कि सब रह गए दंग…
एक प्रेमी के घर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कई सालों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थीतो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन पटना सिटी के बेगमपुर में एक ऐसी घटना हुई जो चर्चा का विषय बन गई।प्रेमी- प्रेमिका की पहचानअफेयर कई सालों से चल रहा थायुवक के पिता का आरोपथाने में भी गई थी महिला
एक प्रेमी के घर प्रेमिका का High Voltage Drama देखने को मिला। कई सालों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी। लड़के के घरवाले मान नहीं रहे हैं। वो दहेज की डिमांड कर रहे हैं।
प्रेमी- प्रेमिका की पहचानमंगलवार को पूजा (20) लड़के के घर पहुंच गई। प्रेमी गणेश कुमार (22) की टी शर्ट पकड़कर खींचकर जबरन अपने घर ले जाने लगी। हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
बिहार में 10 साल की लड़की मिली कोरोना पॉजिटिवहंगामा बढ़ने पर मोहल्ले के लोगों ने बिना शुभ मुहूर्त का इंतजार किए ही दोनों की शादी करा दी। मोहल्ले के शिव मंदिर (Shiv Temple) में ही गणेश और पूजा की शादी कराई गई।