प्रतियोगिता 2023 का हुआ भव्य समापन – कैमूर के पहलवान राधेश्याम ने जीता 2 लाख 40 हजार रुपये का चांदी का गदा और सर्वश्रेष्ठ पहलवान का खिताब, 1975 में आखिरी बार दी गई थी चांदी के गदा का इनाम

प्रतियोगिता 2023 का हुआ भव्य समापन – कैमूर के पहलवान राधेश्याम ने जीता 2 लाख 40 हजार रुपये का चांदी का गदा और सर्वश्रेष्ठ पहलवान का खिताब, 1975 में आखिरी बार दी गई थी चांदी के गदा का इनाम .-द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षक महा सिंह राव जी ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का किया चयन- हर भार वर्ग के खिलाड़ियों को प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान मिलने पर मिला क्रमशः 1 लाख ,50 हजार और 25 हजार का नकद इनाम – श्री जितेंद्र कुमार राय , मंत्री , कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने पुरस्कार वितरण कर पहलवानों को किया सम्मानित – 15, 16 दिसम्बर को सोनपुर मेले के अवसर पर सोनपुर में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा बिहार कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी मल्लयुद्ध प्रतियोगिता 2023

पटना , 16 दिसम्बर 2023

प्रसिद्ध सोनपुर मेले के अवसर पर 15 -16 दिसम्बर को आयोजित की गई मल्लयुद्ध प्रतियोगिता 2023 का आज समापन हो गया । कला , संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय ने विजेता खिलाड़ियों को नकद इनाम की राशि देकर उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित किया । साथ में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कुश्ती के प्रशिक्षक श्री वीर सिंह राव ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया । 90 किलोग्राम से ज्यादा भारवर्ग में कैमूर के राधेश्याम ने जीता चांदी का गदा और प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ पहलावन का खिताब । प्रशिक्षक वीर सिंह राव ने ने इन्हें चुना इस इनाम के काबिल । मेडल और सर्टिफिकेट के अलावा हर भर वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को प्रथम स्थान के लिए 1 लाख रुपये , द्वितीय स्थान के लिए 50 हजार और तृतीय स्थान के लिए 25 हजार रूपये की नकद राशि भी इनाम के रूप में दी गई .आज पुरुष और महिला वर्ग में विभिन्न भर वर्ग के जिन खिलाड़ियों ने पुरस्कार जीता उनमें से – 50 से 60 किलोग्राम महिला वर्ग में -जुगनू भारद्वाज- बेगूसराय प्रथम ,.रश्मि कुमारी -पटना द्वितीय- और .गोपालगंज की कल्पना तिवारीतृतीय स्थान, पर रहीं ।

60 किलोग्राम से ऊपर महिला वर्ग में बेतिया की मंजू कुमारी प्रथम ,पटना की नूतन कुमारी द्वितीय और भोजपुर की राधा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं .पुरुष 60-70 किलोग्राम वर्ग में-सुमन कुमार, बेतिया, प्रथम ,सचिन कुमार, पटना, द्वितीय और दीपक कुमार सहनी, गोपालगंज, तृतीय स्थान पर रहे 70-80 किलोग्राम वर्ग में – आकाश कुमार, भोजपुर, प्रथम ,राहुल कुमार,भोजपुर -द्वितीय तथा राम गोपाल राय, नवादा, तृतीय स्थान पर रहे । 80-90 किलोग्राम वर्ग में -राधेश्याम, कैमूर, प्रथम ,रुद्रेश कुमार, कैमूर, द्वितीय और रूपेश कुमार, कैमूर, तृतीय स्थान पर रहे पुरुष 90 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में शुभम कुमार, कैमूर, प्रथम ,शमशेर यादव, कैमूर, द्वितीय तथा सुमंत यादव, बक्सर, तृतीय स्थान पर रहे मल्लयुद्ध के समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण ,द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कुश्ती के प्रशिक्षक श्री महावीर सिंह राव, बिहार कुश्ती संघ के सचिव श्री विनय कुमार सहित राष्ट्रीय स्तर के कई पहलवान , अधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *