गौरवशाली इतिहास से परिपूर्ण पूर्णिया, आंखों में स्वर्णिम भविष्य लिए आज मना रहा अपना 255 वां स्थापना दिवस

Advertisements

गौरवशाली इतिहास से परिपूर्ण पूर्णिया, आंखों में स्वर्णिम भविष्य लिए आज मना रहा अपना 255 वां स्थापना दिवस

इस बार का स्थापना दिवस ” मेरे सपनों का पूर्णिया” के थीम पर मनाया जाएगा। इस स्थापना दिवस को पूर्णिया के भविष्य यहां के युवाओं को समर्पित किया गया है। इस बार स्थापना दिवस के साथ साथ पुरैनिया महोत्सव 2025 भी मनाया जाएगा।

पूर्णिया स्थापना दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7:00 बजे मैराथन दौड़ से होगा। मैराथन दौड़ जिला खेल भवन पूर्णिया से प्रारंभ होकर जिला परिवहन कार्यालय पूर्णिया होते हुए कलाभवन पूर्णिया में समाप्त होगा। मैराथन के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु सुश्री डेजी रानी, वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को प्राधिकृत किया गया है।

मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं क्रमशः 3000, 2000 तथा 1000 रुपए प्रदान किया जाएगा।

इसके पश्चात जिला खेल भवन सह व्यायामशाला पूर्णिया में सुबह से कब्बड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, शतरंज आदि खेलो का आयोजन किया जा रहा है।

खेलो के आयोजन के साथ साथ प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी पूर्णिया तथा जिला खेल कार्यालय के सामने विकास मेला, कृषि मेला, व्यंजन मेला, पुष्प एवं उद्यान प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर, तथा विभिन्न विभागों स्टाल के माध्यम के लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को आयोजनों को बेहतरीन तरीके करने का निर्देश दिया गया है। इस आयोजन पूर्णिया वासियों को सबसे पुराने जिलों में से एक का वासी होने के गौरव से अभिभूत कराए।

संध्या 5 बजे से प्रेक्षागृह पूर्णिया में पूर्णिया जिला अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, मैट्रिक एवं इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों, प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्णिया में किलकारी पूर्णिया तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिला अपने अंदर एक गौरवशाली इतिहास समेटे हुए अपने स्वर्णिम भविष्य की देख रहा है और ये स्वर्णिम भविष्य पूर्णिया के युवाओं तथा नौनिहालों के आंखों में चल में बड़े सपनों में समाहित है। इसलिए इस बार का पूर्णिया जिला स्थापना दिवस का थीम यहां के युवाओं तथा नौनिहालों के सपनों से ओतप्रोत ” मेरे सपनों का पूर्णिया ” रखा गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया वासियों को 255 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गई। साथ ही साथ जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया वासियों को कहा गया कि पूर्णिया जिला भारत के सबसे पुराने जिलों में से एक है यह एक गर्व की बात है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *