7 मेडल के साथ बिहार का अब तक का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन रहा

Advertisements
  • 7 मेडल के साथ बिहार का अब तक का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन रहा
    -नेशनल स्कूल साइकिलिंग में दिखा बिहार की बेटियों का दम, कुल 7 में से 5 बेटियों ने जीता
  • नेशनल स्कूल गेम्स रोड साइकिलिंग में कुल 51 पॉइंट्स के साथ राजस्थान प्रथम,31 पॉइंट्स के साथ महाराष्ट्र द्वितीय तथा 17 पॉइंट्स के साथ हरियाणा तृतीय स्थान पर रहा
  • 15 पॉइंट्स के साथ बिहार चौथे स्थान पर रहा
  • कुल 7 मेडल बिहार के खिलाडियों ने जीते जो अब तक का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन है। इसके पूर्व 2011 में 1 मेडल मिला था बिहार को
  • 68 वीं नेशनल स्कूल गेम्स साइकिलिंग (रोड) चैम्पियनशिप का हुआ भव्य समापन
  • 22 से 24 जनवरी तक पटना के मेरिन ड्राइव पर आयोजित की गई प्रतियोगिता
  • देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 700 खिलाड़ी और प्रशिक्षक ले रहे थे हिस्सा
    -अंडर 14,17 और अंडर 19 आयुवर्ग में बालक और बालिका दोनों के लिए थी यह प्रतियोगिता

पटना,24 जनवरी 2025

पटना के गंगा पथ पर, 22 से 24 जनवरी तक बिहार में पहली बार आयोजित 68 वीं नेशनल स्कूल गेम्स साइकिलिंग (रोड) चैम्पियनशिप 2024-25 का आज समापन हो गया ।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक तथा विशिष्ट अतिथि, खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया ।


नेशनल स्कूल गेम्स रोड साइकिलिंग में कुल 51 पॉइंट्स के साथ राजस्थान प्रथम,31 पॉइंट्स के साथ महाराष्ट्र द्वितीय तथा 17 पॉइंट्स के साथ हरियाणा तृतीय स्थान पर रहा ।

15 पॉइंट्स के साथ बिहार चौथे स्थान पर रहा जो बिहार का स्कूल गेम्स साइकिलिंग में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।


बिहार के खिलाडियों ने कुल 7 पदक जीते जिसमें से 5 ल़डकियों ने जीता है। इसके पूर्व 2011 में इस प्रतियोगिता में 1 पदक मिला था बिहार को ।


आज प्रतियोगिता के तीसरे दिन के परिणाम इस तरह रहे:-
बालिका अंडर-17 आयु वर्ग 20 किलोमीटर मास स्टार्ट में

महाराष्ट्र की गायत्री चन्द्रशेखर प्रथम,महाराष्ट्र की ही आभा श्रीराम सोमन द्वितीय, तमिलनाडू की हशानी के ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग के 15 किलोमीटर में हरियाणा के दीपांशु प्रथम, राजस्थान के धर्माराम शरण द्वितीय एवं बिहार के रितिक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
अंडर 19 बालक वर्ग 45 किलोमीटर रेस में महाराष्ट्र के हरीश दीपक डोबाली प्रथम एव निहाल मुसा नदाफ द्वतीय, कर्नाटक के विरपा नावेली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।


आज की प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि शीर्षत कपिल अशोक तथा विशिष्ट अतिथि महेन्द्र कुमार के अलावा अमरेन्द्र लांबा, प्रतियोगिता निदेशक साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया,

जगजीवन सिंह, अध्यक्ष साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ बिहार, कौशल किशोर सिंह सचिव तथा उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य , साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ बिहार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *