दूसरे दिन भी दिखा बिहार की बेटियों की रफ्तार का दम,सुहानी को रजत तथा अमृता ,शालिनी और सुप्रिया को कांस्य पदक

Advertisements
  • 68 वीं नेशनल स्कूल गेम्स साइकिलिंग (रोड) चैम्पियनशिप
  • दूसरे दिन भी दिखा बिहार की बेटियों की रफ्तार का दम
  • अबतक 5 मेडल जीत चुकी हैं बिहार की बेटियां
  • सुहानी को रजत तथा अमृता ,शालिनी और सुप्रिया को कांस्य पदक
  • प्रिंस कुमार को रजत पदक मिला
  • खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने विजेताओं को मेडल देकर किया प्रोत्साहित

पटना,23 जनवरी 2025

मरीन ड्राइव पर 22 से 24 जनवरी तक चल रही 68 वीं नेशनल स्कूल गेम्स साइकिलिंग (रोड) चैम्पियनशिप 2024-25 के दूसरे दिन भी बिहार के खिलाड़ियों का जलवा कायम रहा।

खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर प्रोत्साहित और सम्मानित किया । सुबह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने झंडी दिखा कर प्रतियोगिता की शुरुआत की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।


आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार रहे:- बालक अंडर-19 आयु वर्ग 20 किलोमीटर व्यक्तिगत समय स्पर्धा में राजस्थान के हरिप्रकाश प्रथम, हरियाणा के मनीष मेहरा द्वितीय, एवं राजस्थान के ही शिवरतन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया


अंडर 17 बालिका वर्ग के 15 किलोमीटर व्यक्तिगत समय स्पर्धा में महाराष्ट्र के सर्वानी किस्मत पारित प्रथम, राजस्थान के रुक्मणी द्वितीय एवं बिहार की अमृता कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया l


अंडर 17 बालक वर्ग 30 किलोमीटर मांस स्टार्ट मैं राजस्थान के सुनील शरण प्रथम, राजस्थान के ही कुशलगत द्वतीय एवं हरियाणा के विवेक कुमार ने ट्रीटी स्थान प्राप्त कियाl

वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग 25 किलोमीटर मांस स्टार्ट मे महाराष्ट्र के राजमाने प्रथम, बिहार की सुहानी कुमारी द्वितीय एवं कर्नाटक की देविका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl


अंडर 14 बालिका आयु वर्ग 10 किलोमीटर मसूतर में प्रथम, दीक्षा द्वितीय एवं बिहार की सुप्रिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l

आज की प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण में सुरेंद्र मेहता,खेल मंत्री के साथ, रवीन्द्रण शंकरण ,महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ,

संजय कुमार ,सहायक निदेशक, खेल विभाग ,आनंदी कुमार,क्रीड़ा कार्यपालक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण , अमरेन्द्र लांबा, प्रतियोगिता निदेशक साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया,

जगजीवन सिंह, अध्यक्ष साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ बिहार, कौशल किशोर सिंह,सचिव, साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ बिहार तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *