जिला पदाधिकारी पूर्णिया के अध्यक्षता में जिला अनुकम्पा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में मृत सरकारी सेवक के आश्रितों से अनुकम्पा पर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों तथा सभी कागजातों का उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा गहन जांच की गई।
अनुकम्पा समिति के द्वारा कुल आठ आश्रितों का चयन अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु किया गया।
अनुकम्पा समिति के द्वारा स्वर्गीय रामबाबू पासवान , भूतपूर्व लस्कर, 35 बिहार बटालियन, एन सी सी पूर्णिया के पुत्र श्री प्रभात कुमार का चयन तृतीय वर्ग में , स्वर्गीय सुशील ठाकुर , भूतपूर्व कार्यालय परिचारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण की पत्नी श्रीमती कुमारी रत्नावली को तृतीय वर्ग लिपिक में नियुक्ति हेतु अनुशंसा किया गया।
![](https://cmnews24.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250109-182415_WhatsApp-1024x465.jpg)
इसी प्रकार स्वर्गीय विजय कुमार, भूतपूर्व राजस्व कर्मचारी, अंचल कार्यालय अमौर के पुत्र श्री सौरव कुमार का चयन तृतीय वर्ग में राजस्व कर्मचारी पद हेतु अनुशासित किया गया।
अनुकम्पा समिति के द्वारा स्वर्गीय किरो पासवान , भूतपूर्व कार्यालय परिचारी , लघु सिंचाई प्रमंडल पूर्णिया के पुत्री सुश्री संगीता कुमारी , स्वर्गीय मंजूर आलम , कार्यालय परिचारी की पत्नी आसमीन खातून, स्वर्गीय शेख नबी हसन , भूतपूर्व वाहन चालक की पुत्री श्रीमती सरवरी खातून ,स्वर्गीय भिंसरिया देवी भूतपूर्व सफाई कर्मी के पुत्र श्री परमानंद उरांव का चयन चतुर्थ श्रेणी में किया गया है।
अनुकम्पा समिति के द्वारा रूपौली (मोहनपुर ) थाना कांड संख्या 75/21 दिनांक 29.05.21 के पीड़ित आवेदक सौरभ कुमार उर्फ सरबजीत कुमार के पिता सुरेंद्र राय की हत्या किए जाने के फलस्वरूप अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 नियम 1995 तथा संशोधित नियम 2016 के नियम 15(1) के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग में चतुर्थ वर्ग में किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा अनुकम्पा समिति के अनुशंसा के आलोक में कुल आठ आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर चयन की स्वीकृति देते हुए स्थापना उप समाहर्ता पूर्णिया को सभी का नियुक्ति आदेश तैयार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया,निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, स्थापना उप समाहर्ता पूर्णिया, सिविल सर्जन पूर्णिया, सहायक आयुक्त, वाणिज्य कर, पूर्णिया, जिला कल्याण पदाधिकारी, पूर्णिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया, जिला लेखा पदाधिकारी पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे