दिनांक 8 जनवरी 2025,
जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2025 (गणतंत्र दिवस) के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था,झंडातोलन एवं राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति, राष्ट्रीय ध्वज की सलामी, विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन,समारोह स्थल से संबंधित व्यवस्थाओं की देख-रेख एवं उसका पर्यवेक्षण,भीड़ तंत्र पर नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था, गुड सेमेरिटन को सम्मानित, शहर की साफ सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, पूर्णिया शहरी क्षेत्र एवं संबंधित क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई और महादलित टोलों में झंडातोलन,मार्च पास्ट एवं झांकियों की प्रस्तुतीकरण आदि कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे ।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी-सह- जिला सामान्य शाखा प्रभारी श्री रवि शंकर उरांव द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं झंडातोलन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल इन्दिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में निर्धारित है। जहां पर 9:00 बजे पूर्वाह्न में झंडातोलन का कार्यक्रम होंगे।
आयुक्त कार्यालय पूर्णिया में 10:00 बजे पूर्वाह्न में।समाहरणालय पूर्णिया में 10.15 बजे पूर्वाह्न में।
अनुमंडल कार्यालय सदर पूर्णिया में 10:25 बजे पूर्वाह्न में तथा डीआर सीसी में 10.35 बजे पूर्वाह्न में और जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय पूर्णिया में 10:45 बजे पूर्वाह्न में झंडातोलन होगें।
चिन्हित महादली टोलों में 10.45 से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी की उपस्थिति में टोला के बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडातोलन का समय निर्धारित है।
राष्ट्रीय ध्वज की बेहतरीन सलामी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परेड में जिला शस्त्र पुलिस एंव महिला पुलिस बल,गृह रक्षा वाहिनी, अग्निशमन दस्ता,स्काउट एण्ड गाईड तथा एनसीसी टुकड़ियां के प्लाटुन परेड में भाग लेंगे।
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी पदाधिकारिगण अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन सुनिश्चित करेंगे ।
जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया को पूर्णिया शहरी क्षेत्र की साफ सफाई कराने तथा सिविल सर्जन पूर्णिया को निर्देशित किया गया कि 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटना के दौरान किसी की जान बचाने वाले मददगार, गुड सेमेरिटन को सम्मानित करने हेतु सूची तैयार करें और जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि खेल के विभिन्न विद्याओं में पूर्णिया जिला का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने हेतु पूर्ण विवरणी ससमय तैयार करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त
(भा०प्र०से०) सुश्री चन्द्रिमा अत्री, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया (भा०प्र०से०) श्री पार्थ गुप्ता,अपर समाहर्ता श्री रवि राकेश,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री राज कुमार गुप्ता, निदेशक, डीआरडीए-सह-जिला गोपनीय प्रभारी श्री नीरज नारायण पांडेय,वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री नवल किशोर यादव,वरीय उपसमाहर्ता-सह- जिला खेल पदाधिकारी सुश्री डेजी रानी,नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया,सिविल सर्जन,जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी,जिला कल्याण पदाधिकारी,डीपीएम जीविका, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल पूर्णिया तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारिगण उपस्थित थे।