बिहार कांग्रेस मीडिया टीम का हुआ विस्तार, प्रवक्ताओं की सूची जारी
पटना. शनिवार, 16 नवम्बर 2024
बिहार कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी टीम का विस्तार करते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज प्रवक्ताओं की सूची जारी की है।
इस आशय का पत्र जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व को ये प्रवक्ता शक्ति प्रदान करेंगे। सूची में अभिषेक कुमार सिंह उर्फ सूरज सिंहा, शिशिर कुमार कौंडिल्य, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय और निधि पांडेय को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई।
मीडिया एंड पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ के अलावे अब बिहार में कुल चौदह प्रवक्ता और नौ मीडिया पैनलिस्ट अब इस टीम में शामिल हो गए हैं।