भीष्ण गर्मी मे पानी और बिजली के लिए मची हाहाकार सड़क पर उतरी जनता

भीष्ण गर्मी मे पानी और बिजली के लिए मची हाहाकार के बीच सड़कों पर उतरी आरा की जनता

बिहार के आरा से आकाश कुमार

आज अहले शुबह पानी और बिजली के सवाल पर आरा मछुआटोली मोड़ पर महिला पुरुषों ने रोड़ जाम कर दी.जैसा कि ज्ञात है लगभग एक माह से मछुआटोली पानी टंकी का मोटर जल गया था.नगर आयुक्त और मेयर से शिकायत करने के बावजूद निगम प्रशासन लापरवाह बना रहा जनता पानी के लिए तराहीमाम करती रही ,

जिससे आक्रोशित मुहल्ला वासियों ने भीष्ण गर्मी मे पानी और बिजली के लिए मची हाहाकार के बीच  सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दी.मछुआटोली आरा की जनता के सड़क पर प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी ने किया।

 मछुआटोली पानी टंकी के मोटर बदलने और बिजली के सवाल पर सबसे पहले भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने मोबाइल से बुडको के पदाधिकारी अनामिका से बात करने कोशिश की,नगर आयुक्त, आरा मेयर,आरा अनुमंडल पदाधिकारी  तथा जिला पदाधिकारी से बात करने की कोशिश दूरभाष से किसी भी पदाधिकारी से बात नहीं होने के बाद,

आक्रोशित मुहल्ला वासियों ने मछुआटोली मोड़ पर सड़क जाम कर दिया।

पानी और बिजली के सवाल पुरजोर तरिके से उठाए गये

रोड़ जाम को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा शहर के मछुआटोली, अबरपुल, भलुहीपुर, बेगमपुर, अहिरपुरवा सहित सम्पूर्ण आरा मे पिने के पानी के लिए हाहाकार मची हुई है पर आरा शहर के पानी सपलायी की एजेंसी बुडको मुख्यमंत्री के करीबी लोगों का है इसलिए बुडको के अधिकारी किसी भी वार्ड पार्षद की बात नहीं सुनते.यह कम्पनी नल-जल योजना को लूट व भ्रष्टाचार की योजना मे तब्दिल हो गयी है.आरा शहर मे पानी पहुंचाने मे बिहार सरकार और आरा नगर निगम प्रशासन पुरी तरह से विफल है.


भाकपा माले नेता ने कहा कि पानी और बिजली के समस्या मे सुधार के लिए पार्टी जोरदार आंदोलन चलाएगी.धंटो रोड़ जाम के बाद जिला पदाधिकारी और आरा अनुमंडल पदाधिकारी से दूरभाष पर बात हुई और आरा नगर आयुक्त सड़क जाम स्थल पर आकर दो दिन मे मोटर बदलने,पानी और बिजली की समस्या दूर करने का आश्वासन दिए तब जलाकर लोग सड़क जाम वापस लिए.वही धरहरा मे बिजली के सवाल पर भी लोग सड़क पर उतर गये.


आज के सड़क जाम का नेतृत्व भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, ने किया,कुछ देर बाद वार्ड पार्षद जाकिर साहब भी आए.इस सड़क जाम मे सामिल लोगों मे शहिदा खातुन, जमीला खातुन, आसमा खातुन, सितारा खातुन, अखतरी खातुन, संजु देवी, संजय कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार, मो.तनवीर,मो.इब्राहीम, मो.महमुद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *