भोजपुर में संदेहास्पद स्थिति में शौच करने गए बुजुर्ग को लगी गोली
रिपोर्ट आकाश कुमार बिहार के आरा से
आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित बधार में गुरुवार की दोपहर संदेहास्पद स्थिति में एक बुजुर्ग को गोली लग गई। जख्मी बुजुर्ग को गोली दाहिने हाथ में बांह पर लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी स्व.रामाधारी राय के 65 वर्षीय पुत्र जवाहीर राय है एवं वह पेशे से किसान है।
घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। वहीं घटना की सूचना मिलते हैं कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है। इधर बुजुर्ग ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह नारायणपुर बधार में शौच करने के लिए गए थे। तभी अचानक उनके दाहिने के बांह पर चोट लगने जैसा महसूस हुआ। जिसके बाद वह बिना शौच किए वापस घर लौट आए। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिवार के अन्य सदस्यों को दी। जब परिजन ने उन्हें देखा तो उनके दाहिने बाहं से काफी खून बह रहा है और उनका कपड़ा खून से लतपथ था। जिसके बाद उन लोगों ने पहले ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया और उसने देखा तो उसने बताया कि उन्हें गोली लगी है। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें फौरन इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। वहीं दूसरी ओर जख्मी बुजुर्ग जवाहीर राय ने बताया कि उन्हें गोली कैसे लगी कुछ पता नहीं चल पाया। साथ ही उन्होंने गांव में अपने किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। वही इस मामले में कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।