जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार भा०प्र०से० की अध्यक्षता में पूर्णिया जिला स्थापना दिवस के आयोजन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा तथा सफल आयोजन हेतु अपने कार्यालय वेश्म में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर वॉयस ऑफ पूर्णिया कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी पूर्णिया में 14 फरवरी को किया जाएगा ।
वॉयस ऑफ पूर्णिया एक तरह से रियलिटी शोज के तरह का ही होगा । इस कार्यक्रम में स्क्रीनिंग समिति के द्वारा पूर्णिया जिले के प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे ।
सभी स्कूलों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है जिससे सभी को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले ।
यह कार्यक्रम जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बांटा गया है । कक्षा आठ तक के बच्चे जूनियर तथा इसके ऊपर कक्षा के छात्र छात्रा सीनियर वर्ग में भाग ले सकेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया कला एवं सांस्कृतिक के प्राचीन विरासतों को संजोए हुए पुराना जिला है । नए प्रतिभाओं को मंच देने के लिए रियलिटी शोज के तर्ज पर वॉयस ऑफ पूर्णिया का आयोजन किया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वॉयस ऑफ पूर्णिया में पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी पूर्णिया की पहचान जैसे रहेंगे ।
जिला स्थापना दिवस पर वॉयस ऑफ पूर्णिया (Voice Of Purnea) के साथ साथ पूर्णिया की पहचान से सराबोर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, श्री नीरज नारायण पाण्डेय , विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, श्री रविशंकर उरांव, प्रभारी ,जिला सामान्य शाखा, सुश्री डेजी रानी, वरीय उप समाहर्ता- सह -जिला खेल पदाधिकारी, तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।