राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकरण एग्रो बिहार मेला, गाँधी मैदान, पटना में दिनांक 11-02-2024 तक आयोजित है।
आज दिनांक 10-02-2023 को सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन वित्तीय वर्ष 2023-2024 अन्तर्गत जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी कमिटि की बैठक में चयनित घटक संख्या – 04 अंतर्गत कृषि यंत्र बैंक (10 लाख के प्रोजेक्ट कॉस्ट पर 40%
अधिकतम 4 लाख रूपये अनुदान देय) स्थापित करने हेतु कृषि विभाग पूर्णिया से प्राप्त स्वीकृति पत्र के आलोक में अनुसूचित जाति के 03 कृषकों एवं घटक संख्या 6 अंतर्गत कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने हेतु ( 10 लाख के प्रोजेक्ट कॉस्ट पर 80% अधिकतम 8 लाख रुपए अनुदान देय) 01 धमदाहा FPO समूह को ट्रैक्टर के साथ जुताई, बुआई, कटाई, दौनी से संबंधित यंत्र क्रय करने पर माननीय मुख्यमंत्री एंव माननीय कृषि मंत्री, बिहार, पटना द्वारा चाभी प्रदान किया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि उक्त योजना का शत् प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु आदरणीय जिला पदाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन एवं जिला कृषि पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व में काम किया जा रहा है।